राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत - सड़क हादसे की खबर

राजधानी जयपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर हाईवे पर कमला नेहरू नगर पुलिया के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. भयंकर टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों व्यक्ति उछलकर दूर जा गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident news  two died in road accident  डंपर ने बाइक को मारी टक्कर  Dumper hit the bike  जयपुर न्यूज  सड़क हादसे की खबर
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Nov 20, 2020, 1:17 AM IST

जयपुर.दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से डंपर को लेकर भाग निकला. सूचना मिलते ही भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में घायल भरतपुर निवासी चरण सिंह और करौली निवासी विश्राम बेरवा को बगरू हॉस्पिटल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया.

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

वहीं मृतक चरण सिंह का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और मृतक विश्राम बेरवा के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर शिवदासपुरा इलाके में डंपर चालक को पकड़कर डंपर जब्त किया है. एएसआई राजेंद्र और हेड कांस्टेबल जितेंद्र ने 35 किलोमीटर तक डंपर का पीछा कर आरोपी चालक आशीष को भी दबोच लिया.

यह भी पढ़ें:झुंझुनू: बाइक और ऊंट गाड़ी की टक्कर, 2 की मौत दो लोग घायल

जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक करधनी थाना इलाके के गिराज नगर में रहकर मजदूरी का काम करते थे. गुरुवार को बाइक पर सवार होकर दोनों जयसिंहपुरा स्थित साइड पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में कमला नेहरू नगर पुलिया के पास सर्विस लेन पर तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अजमेर हाईवे पर आए दिन हादसे होते हैं. तेज रफ्तार वाहन चालक लापरवाही से हादसों को न्योता देते हैं, जिसकी वजह से कई लोग बेमौत मारे जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details