राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: लोकसभा की तीनों समितियों से बेनीवाल ने दिया इस्तीफा, कहा- एनडीए से गठबंधन तोड़ने की ओर बढ़ा दिया कदम - जयपुर ताजा खबर

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए एनडीए से गठबंधन तोड़ने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. बेनीवाल ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर लोकसभा की तीनों समितियों से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने 26 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का एलान किया है.

Hanuman Beniwal broke NDA alliance, Hanuman Beniwal resigns from Lok Sabha committees
हनुमान बेनीवाल का एलान

By

Published : Dec 19, 2020, 5:04 PM IST

जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल में एनडीए के साथ चल रहे गठबंधन को तोड़ने की ओर कदम बढ़ा दिया है. किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने सहित अपनी मांगों को लेकर हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा की तीनों समितियों से इस्तीफा देते हुए 26 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया है.

हनुमान बेनीवाल का एलान

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने केंद्र सरकार से कुछ राष्ट्र हित में लिए गए निर्णय के चलते गठबंधन किया था. आरएलपी किसानों की पार्टी है, जब केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून लेकर आ रही है तो फिर केंद्र सरकार के साथ आगे साथ को बढ़ाना मुश्किल है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं लोकसभा की तीनों समितियों जिसने उद्योग समिति, पेट्रोलियम समिति, याचिका समिति से इस्तीफा दे रहा हूं. अपना इस्तीफा मैंने लोकसभा अध्यक्ष को भेज दिया है. इसके साथ ही किसानों की पार्टी आरएलपी 26 दिसंबर को शाहजहांपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली की ओर कूच करेगी. यह कुछ ऐतिहासिक होगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली कूच में दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. प्रदेश के हर जिले से, हर गांव से किसान इस कूच में शामिल होंगे. केंद्र सरकार को इन तीनों कानूनों को वापस लेना ही होगा.

पढ़ें-Exclusive: कृषि कानून और किसानों की समस्या पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल?

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस तरीके से किसान इस कड़ाके की ठंड में दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं, इससे पहले भी हमारी पार्टी की तरफ से 7 दिन पहले हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया गया था. उस समय हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इन तीनों बिल को वापस लेने के लिए कहा था. हमने यह भी कहा था कि अगर केंद्र सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती है, तो हमें गठबंधन तोड़ने पर विचार करना होगा. तब हमसे उन्होंने कहा था कि हमें आप 7 दिन का वक्त दीजिए, आज उनके वह 7 दिन की मियाद खत्म हो गई, लेकिन यह किसान विरोधी कानून वापस नहीं लिए गए. ऐसे में अब हमारे पास केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के अलावा और कोई चारा नहीं बच रहा है. बेनीाल ने कहा कि 26 दिसंबर को किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच किया जाएगा.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमने गठबंधन तोड़ने की ओर कदम बढ़ा दिया है. 26 तारीख को आरएलपी की लड़ाई होगी. अब हम किसी भी तरीके से रुकेंगे नहीं, किसानों के समर्थन में हम पूरी तरह के साथ प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details