जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल में एनडीए के साथ चल रहे गठबंधन को तोड़ने की ओर कदम बढ़ा दिया है. किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने सहित अपनी मांगों को लेकर हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा की तीनों समितियों से इस्तीफा देते हुए 26 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया है.
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने केंद्र सरकार से कुछ राष्ट्र हित में लिए गए निर्णय के चलते गठबंधन किया था. आरएलपी किसानों की पार्टी है, जब केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून लेकर आ रही है तो फिर केंद्र सरकार के साथ आगे साथ को बढ़ाना मुश्किल है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं लोकसभा की तीनों समितियों जिसने उद्योग समिति, पेट्रोलियम समिति, याचिका समिति से इस्तीफा दे रहा हूं. अपना इस्तीफा मैंने लोकसभा अध्यक्ष को भेज दिया है. इसके साथ ही किसानों की पार्टी आरएलपी 26 दिसंबर को शाहजहांपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली की ओर कूच करेगी. यह कुछ ऐतिहासिक होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली कूच में दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. प्रदेश के हर जिले से, हर गांव से किसान इस कूच में शामिल होंगे. केंद्र सरकार को इन तीनों कानूनों को वापस लेना ही होगा.