राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2021 के पहले माह में जारी होगा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम

राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम नए साल के पहले महीने में जारी होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जल्दी से जल्द परीक्षा परिणाम को जारी करने की तैयारी की जा रही है.

Rajasthan Police Exam Results, Rajasthan Police Constable Recruitment
नए साल के पहले माह में जारी होगा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम

By

Published : Dec 17, 2020, 5:24 PM IST

जयपुर.पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम नए साल के पहले महीने में जारी होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जल्दी से जल्द परीक्षा परिणाम को जारी करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई आंसर-की पर जो 15 हजार ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुईं थीं, उन तमाम आपत्तियों का विश्लेषण विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया जा रहा है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा 6, 7 और 8 नवंबर को 5500 पदों के लिए आयोजित की गई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की बात कही जा रही है. पुलिस मुख्यालय को जो 15000 ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हुई थी, उनका विश्लेषण का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है और 25 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय द्वारा परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.

पढ़ें-सीमेंट इंडस्ट्री में छात्रों को स्किलफुल बनाने के लिए सुखाड़िया विश्वविद्यालय शुरू करेगा सर्टिफिकेट कोर्स

वहीं कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए करीब 12 लाख अभ्यर्थियों के ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम भी पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरा कर लिया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की कवायद में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details