राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकायों में डिप्टी चेयरमैन के नतीजे घोषित...13 निकायों में महिलाएं, एक में ट्रांसजेंडर बना डिप्टी चेयरपर्सन

90 ​नगरीय निकायों में डिप्टी चेयरमैन के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए. इन नतीजों में 13 निकायों में महिला डिप्टी चेयरपर्सन बनी हैं. जबकि एक निकाय में ट्रांसजेंडर डिप्टी चेयरपर्सन चुना गया है. बाकी जगह पर पुरूष प्रत्याशी डिप्टी चेयरमैन चुने गए हैं.

By

Published : Feb 8, 2021, 9:40 PM IST

एक निकाय में ट्रांसजेंडर डिप्टी चेयरपर्सन, संगरिया में ट्रांसजेंडर डिप्टी चेयरपर्सन,  Election commission deputy chairman election, Deputy Chairman in 90 Municipal Bodies, Women deputy chairperson in 13 bodies, Transgender Deputy Chairperson in a body, Transgender Deputy Chairperson in Sangaria
निकायों में डिप्टी चेयरमैन के नतीजे

जयपुर. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ के संगरिया में ट्रांसजेंडर रीना ने राजेश डोडा को 17 वोटों से हराकर डिप्टी चेयरपर्सन का चुनाव जीता है. कुल 35 वोटों में से रीना के पक्ष में 18 वोट पड़े. जबकि राजेश डोडा के पक्ष में सिर्फ 9 वोट पड़े.

इन निकायों में से आठ निकाय ऐसे हैं जहां सिर्फ एक वोट अधिक मिलने से डिप्टी चेयरमैन चुने गए. इनमें गंगापुर, मांडलगढ़, इंद्रगढ़, बीदासर, रींगस, श्रीमाधोपुर, फालना, रावतसर, कुचामनसिटी शामिल हैं. जबकि सरदारशहर, पोकरण, नवलगढ़, कुचेरा और मुंडवा में डिप्टी चेयरमैन निर्विरोध चुने गए.

पढ़ें- Special : 90 निकायों में BJP के चुनाव प्रभारियों का 'रिपोर्ट कार्ड'...129 में से 51 ही बचा पाए पार्टी की लाज

पिड़ावा, प्रतापगढ़ में बराबर वोट मिलने से चुनाव लॉटरी से हुआ. पिड़ावा में राजू माली और प्रतापगढ़ में सेवंतीलाल डिप्टी चेयरमैन चुने गए. हम आप को बता दें कि 28 जनवरी को प्रदेश को 20 जिलों की 90 नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश, उत्साह और कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए मतदान किया.

90 नगर निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में सदस्य पदों के लिए 76.52 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details