जयपुर.पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी से अब आमजन कुछ राहत महसूस कर रहा है. सोमवार रात भी अधिकांश इलाकों के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. पिलानी और सीकर के तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
मौसम विभाग के मुूताबिक कई जिलों में बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज वहीं हाड़ौती के कई इलाकों में जहां पिछले 5 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ था, तो वहीं अब उससे राहत भी मिली है. माउंट आबू में तापमान मामूली बढ़ोतरी के साथ 3 डिग्री दर्ज किया गया है. जो कि प्रदेश में सोमवार रात सबसे कम तापमान भी रहा है. फतेहपुर में तापमान 4.5 डिग्री से उछलकर 10 डिग्री पर चला गया है. हालांकि बूंदी में लगातार पांचवें दिन घना कोहरा छाया रहा.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर, ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी यानि आज...
- सीकर और झुंझुनू में ओलावृष्टि गिरने की संभावन
- 8 जनवरी को अलवर, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, दौसा, करौली और उत्तरी जयपुर में ओलावृष्टि हो सकती है
- अजमेर में तापमान 2 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 10 डिग्री दर्ज किया गया
- जयपुर के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई और तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया
- सीकर में भी तापमान में 5 डिग्री तक का उछाल देखा गया, सोमवार रात तापमान 5.5 डिग्री से उछलकर 10.3 डिग्री पर पहुंच गया
- माउंटआबू में तापमान 2.4 डिग्री से बढ़कर 3.0 जीरो डिग्री हो गया
- बीकानेर में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली, यहां का तापमान भी 9. 4 डिग्री से बढ़कर 14.0 डिग्री पर पहुंच गया
हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि अभी कुछ दिनों में एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है और ओलावृष्टि के आसार विभाग ने जताए हैं. इससे एक बार फिर किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी है.