राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आदिवासी धर्म मामले में विधायक घोघरा के बयान पर भड़की सियासत, ये बोले खाचरियावास और देवनानी

आदिवासियों पर हिंदू धर्म को थोपने से जुड़े कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के बयान पर सियासत भड़क गई है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जहां खुद को श्रीराम का वंशज बताते हुए घोघरा के बयान को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता करार दिया तो वहीं बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने आरोप लगाया कि विदेशी ताकतों के षड्यंत्र के तहत विघटनकारी शक्तियां समाज को तोड़ रही हैं.

reactions  of khachariyawas and devnani
घोघरा के बयान पर भड़की सियासत

By

Published : Mar 10, 2021, 2:12 PM IST

जयपुर. विधानसभा के बाहर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मैं हिंदू हूं, इसका मुझे गर्व है और हम सनातन धर्म के लोग सबकी धर्म और भावनाओं का सम्मान करते हैं. खाचरियावास ने कहा कि किसी विधायक ने कोई बयान दिया है तो वो संविधान में प्रदत्त शक्तियां हैं, जिसमें देश के हर नागरिक को अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है.

घोघरा के बयान पर भड़की सियासत

वहीं, पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले देश का बंटवारा किया और अब कांग्रेस के लोग समाज को तोड़ने में जुटे हैं. देवनानी ने कहा कि आदिवासियों का रहन-सहन, देवी-देवता हिंदू धर्म से मिले-जुलते हैं. वह हमारे भाई हैं.

पढ़ें : महाराणा प्रताप की तस्वीर नीचे रखने के मामले में गरमाई सियासत, खाचरियावास बोले- लिखित में माफी मांगें BJP नेता

देवनानी के अनुसार बाबा साहेब आंबेडकर ने भी बहुत धर्म अपना लिया था. देवनानी ने यह भी शंका जाहिर की कि इस समय देश में समाज को तोड़ने के पीछे विघटनकारियों का षड्यंत्र चल रहा है और इसे विदेशी ताकत बल दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details