राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों ने किया रक्तदान - जवानों और अधिकारियों ने किया रक्तदान

रक्तदान महादान है, इसी भावना के साथ राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स- 83 बटालियन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.

रैपिड एक्शन फोर्स  जवानों ने किया रक्तदान  सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर  पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  jaipur news  rajasthan latest news  CRPF blood donation  Blood donation camp launched  Rapid action force  The soldiers donated blood '  CRPF Rajasthan Sector
जवानों और अधिकारियों ने किया रक्तदान

By

Published : Feb 4, 2021, 2:20 PM IST

जयपुर.पुलिस महानिरिक्षक के मार्गदर्शन में रैपिड एक्शन फोर्स- 83 बटालियन, 246 बटालियन और राजस्थान सेक्टर की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में महात्मा गांधी और एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने सेवाएं दी. इस अवसर पर कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने राजस्थान सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पर अभिवादन किया.

जवानों और अधिकारियों ने किया रक्तदान

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान एक महानता का काम है, इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है. जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो वह सीधे तौर पर दूसरे व्यक्ति की जान को बचाता है. इससे कई मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है. इसलिये हम रक्तदान को अपना कर्तव्य समझें. जवान केवल देश की सुरक्षा ही नहीं, इस तरह के सामाजिक कार्य करके आम जनता या जरूरतमंद की जीवन रक्षा करते हैं. रक्तदान के कई फायदे भी हैं, रक्तदान करने से नया रक्त बनता है और पुराने रक्त का क्षय होता है.

यह भी पढ़ें:'सर्वधर्म सड़क सुरक्षा' सम्मेलन का आयोजन, डीजीपी लाठर ने यातायात नियमों की पालना करने का दिए संदेश

विक्रम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक ने इस तरह के कार्य करने पर बटालियन के जवानों को धन्यवाद किया और रक्तदान के महत्त्व को बताया. साथ ही जवानों को भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. रक्तदान शिविर में बटालियन के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर भाग लिया. करीब 125 लोगों ने रक्तदान किया. पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल और कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने रक्तदान करने वाले सभी जवानों और अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया.

यह भी पढ़ें:स्पेशल: संपत्ति संबंधित अपराधों में साल 2020 में राजस्थान पुलिस ने की 49 फीसदी की रिकवरी

कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, द्वितीय कमान अधिकारी 246 बटालियन राम चन्द्र, उप कमाण्डेन्ट बलबीर सिंह, नीरज मीणा, परमजीत सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार धाकड़, सहायक कमान्डेंट भानु प्रसाद मीना, श्रीराम शर्मा, मनोज गुप्ता डॉ. सुनीता बुंदास एसएमएस हॉस्पिटल, डॉ. राम मोहन जायसवाल महात्मा गांधी हॉस्पिटल, रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन, 246 बटालियन और राजस्थान सेक्टर के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details