राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीरियल रेपिस्ट सिकंदर उर्फ जीवाणु निकला HIV पॉजिटिव, एक मासूम भी हुई इस बीमारी का शिकार - सीरियल रेपिस्ट जीवाणु

कई मासूम बच्चियों को अपनी दरिंदगी का शिकार बना चुके सिकंदर उर्फ जीवाणु को एचआईवी एड्स पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, एक मासूम जो उसका शिकार बनी थी उसको भी एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

rape victim HIV positive, सिकंदर उर्फ जीवाणु
सीरियल रेपिस्ट निकला एचआईवी पॉजिटिव

By

Published : Dec 4, 2019, 4:47 PM IST

जयपुर.राजधानी के शास्त्रीनगर थाना इलाके में जुलाई माह में 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी सिकंदर उर्फ जीवाणु एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है.

मासूमों को दरिंदगी का शिकार बनाने वाला 'जीवाणु' निकला HIV पॉजिटिव

इस बात का खुलासा तब हुआ जब दरिंदगी का शिकार हुई एक मासूम भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई. जब इसकी जानकारी मासूम के परिजनों ने जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों को दी तो उन्होंने जेल प्रशासन से जीवाणु का हेल्थ रिकॉर्ड मांगा.

पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में ITBP के जवानों का आपसी खूनी संघर्ष, 6 की मौत

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मांगे गए सिकंदर उर्फ जीवाणु के हेल्थ रिकॉर्ड में जेल प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है वो एचआईवी पॉजिटिव है. जिसका इलाज जेल प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है.

पढ़ेंःखबर का असर: परिवादी से थाने में मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, थानाधिकारी और ASI लाइन हाजिर

वहीं दरिंदगी का शिकार हुई जो मासूम एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है उसका भी इलाज प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है. इसके साथ ही जीवाणु ने जिन अन्य मासूमों व लोगों को दरिंदगी का शिकार बनाया था. उनकी काउंसलिंग कर जांच करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details