जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. युवक बाजार गया था. इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. बदमाशों ने युवक के परिजनों को इंटरनेट पर कॉल करके 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी (Ransom demanded to release kidnapped youth) है. फिरौती की राशि नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है. पीड़ित की पत्नी ने करधनी थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है.
करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा के मुताबिक नंदनी कंवर ने उसके पति के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. इसमें कहा गया है कि बाजार से कुछ लोग उसके पति का अपहरण कर ले गए. पीड़ित की पत्नी की रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से अलवर के रहने वाले हैं और वर्तमान में करधनी इलाके में रह रहे हैं. महिला का पति सत्यपाल सिंह 2 दिन पहले किसी काम से बाजार गया था और वापस नहीं लौटा. पति को फोन किया तो फोन बंद आया. थोड़ी देर बाद पति का फोन आया कि 2 घंटे में घर आ रहा हूं. लेकिन पति वापस नहीं लौटा. इसके बाद एक इंटरनेट कॉल आया, तो पता चला कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया (Internet call for ransom) है.