जयपुर.प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजस्थान के लगभग हर जिले से कोरोना वायरस मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं. लेकिन प्रदेश का एक क्षेत्र ऐसा भी है जो कोरोना हॉट स्पॉट बन चुका है. वह है जयपुर का रामगंज क्षेत्र.
रामगंज बन चुका कोरोना का गढ़ रामगंज क्षेत्र का दायरा लगभग 2 से ढाई किलोमीटर तक फैला हुआ है. जहां प्रदेश में अब तक 1104 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं तो वहीं अकेले जयपुर से 483 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 395 कोरोना की केस अकेले जयपुर के रामगंज क्षेत्र से सामने आए हैं. जिस तरह से हर दिन कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस रामगंज से सामने आ रहे हैं उसी के आधार इसे कोरोना का हॉटस्पॉट करार दिया गया.
पढ़ेंःराजस्थान के किसान ने मरुधरा में उगा दी 'कश्मीरी केसर'
आंकड़ों की बात करें तो हर दिन प्रदेश में औसत 60 से 70 मामले कोरोना वायरस के सामने आ रहे हैं जिसमें 30 से अधिक मामले जयपुर से दर्ज किए जाते हैं. जयपुर में भी सबसे अधिक केस रामगंज से ही निकल कर सामने आए हैं. हालांकि स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में महा कर्फ्यू लगाया गया है. बावजूद इसके रामगंज से हर दिन पॉजिटिव केस में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कुछ समय पहले चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी बयान देते हुए कहा था कि रामगंज क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग लागू नहीं हो पा रही है क्योंकि कम क्षेत्र मे अधिक लोगों की बसावट क्षेत्र में है ऐसे में 30 अलग-अलग क्लस्टर बनाकर अब वहां सैंपलिंग की जा रही है. वहीं क्लस्टर के माध्यम से अब 500 से अधिक संख्या में सैंपलिंग का कार्य क्षेत्र से किया जा रहा है.