राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajyasabha Battle Final Round: राज्यसभा के रण में विधायक दे रहे मतों की आहुति, 4 बजे तक मतदान...

राजस्थान राज्यसभा (Rajyasabha Election 2022) की 4 सीटों के लिए मतदान पड़ रहे हैं. दोनों ही दलों के दावे जीत को लेकर स्पष्ट और पुख्ता है. आरएलपी के 3 विधायकों ने भी अपने मतों का प्रयोग किया है.

Rajyasabha Battle Final Round
राज्यसभा के रण में विधायक दे रहे मतों की आहुति

By

Published : Jun 10, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 1:39 PM IST

जयपुर.राजस्थान राज्यसभा (Rajyasabha Election 2022) की 4 सीटों के लिए मतदान पड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से सबसे पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला उसके बाद लगातार विधायक मताधिकार का प्रयोग कर रहे (Congress Vs BJP) हैं. मतदान का दौर 4 बजे तक चलेगा. इस बीच दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी वोट डाल दिया है जिन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के विधायक राजस्थान विधानसभा में बसों से पहुंचे. भाजपा विधायकों की ओर से पहला वोट पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने डाला.

आरएलपी विधायक पहुंचे मतदान स्थल:आरएलपी के 3 विधायकों (Beniwal In RS Poll 2022) ने भी मतदान स्थल पहुंचकर अपना वोट (Rajyasabha Election 2022 Voting day) दिया. आरएलपी विधायकों के साथ पार्टी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे. वो बतौर आरएलपी इलेक्शन एजेंट के रूप में मतदान स्थल में जमे रहे. बेनीवाल ने कहा कि उनके विधायकों ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है और उन्हें ही वोट देंगे. बेनीवाल ने यह भी कहा कि आज शाम तक कई और विधायक भी अंतरात्मा की आवाज सुनकर चंद्रा के समर्थन में वोट दे देंगे.

राज्यसभा के रण में विधायक दे रहे मतों की आहुति

पढ़ें-Divya on Beniwal - हनुमान ने की अपने जमीर की सौदेबाजी, इतिहास ये बात याद रखेगा

देवनानी बोले चौंका देंगे नतीजे : वहीं मतदान के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने बड़ा बयान दिया. देवनानी ने कहा कि भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी और निर्दलीय समर्थित डॉक्टर सुभाष चंद्रा दोनों की जीत होगी. देवनानी ने कहा शाम को जब परिणाम आएंगे वो चौंकाने वाले होंगे.

मंत्री बीडी कल्ला ने किया दावा: शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत का दावा किया. डॉक्टर कल्ला ने कहा कि 126 विधायकों का समर्थन कांग्रेस के पास है और कांग्रेस के तीनों ही प्रत्याशी जीतेंगे. शिक्षा मंत्री ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष चंद्रा के दावों का खंडन किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग की बात कही थी.

हेमाराम चौधरी के भाई की मौत, हुए रवाना: मंत्री हेमाराम चौधरी के भाई का निधन हो गया. जिसके बाद वो वोट डाल के मतदान स्थल से रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि चौधरी को भाई के निधन का समाचार पहले ही मिल गया था जिसके चलते उन्होंने शुरुआत में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वो यहां से सीधे अपने पैतृक निवास की ओर रवाना हो गए.

Last Updated : Jun 10, 2022, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details