जयपुर. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आंतरिक राजनीति, वरिष्ठता के आधार पर सम्मान नहीं मिलने व विकास कार्यों में हो रहे भेदभाव से आहत होकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राजकीय उपक्रम समिति के लगातार दूसरी बार मनोनीत अध्यक्ष हेमाराम चौधरी ने दिनांक 18 मई को राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया व कार्य संचालन संबंधी नियम-173 के अंतर्गत माननीय अध्यक्ष महोदय को अपने दिये त्याग पत्र पर लगातार अनेकों बार समाचार पत्रों में टिप्पणी करते हुए उन्होंने यह कहा है कि वह अपने इस्तीफे पर अडिग हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो जाती तब तक वे अपना इस्तीफा वापिस नहीं लेंगे और राजकीय उपक्रम समिति की मीटिंग भी नहीं बुलाएंगे.
राठौड़ ने पत्र में कहा कि 15वीं विधानसभा का सातवां सत्र 9 सितंबर से आहुत हो रहा है. लेकिन हेमाराम चौधरी द्वारा भेजे गए त्याग पत्र के संबंध में आज 90 दिन बाद भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. लंबा अंतराल गुजरने के बाद भी श्री हेमाराम को विधानसभा सचिवालय द्वारा उनके इस्तीफे पर अब तो कोई निर्णय नहीं लिया गया, जिससे प्रदेशभर में असमंजस पैदा हो गई है.