जयपुर. विदेश में फंसे प्रवासी राजस्थानी वंदे मातरम मिशन के तहत जयपुर लाए जा रहे हैं. इस मिशन के तहत बुधवार को तीसरी फ्लाइट टोरंटो से जयपुर पहुंची. यह फ्लाइट अहमदाबाद होती हुई जयपुर आई है. इस फ्लाइट के अंतर्गत करीब 30 यात्री जयपुर पहुंचे हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद सुरक्षा के बीच उन्हें बसों में बैठाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी पहुंचाया गया है. यात्रियों को 15-15 के ग्रुप में रखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांच की जा गई है. यात्रियों के सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के आधार पर उनका मेडिकल चेकअप किया गया है.
पढ़ेंःविधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग
सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया है. कस्टम क्लीयरेंस होने के बाद सीआइएसएफ के अधिकारियों ने यात्रियों को 15-15 ग्रुप में पुलिस को सौंपा.
इसके बाद 15-15 के ग्रुप में यात्रियों का क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया है. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस का भारी जाब्ता भी मौजूद रहा. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहें. वहीं यात्रियों के पास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई. पुलिस सुरक्षा के घेरे में ही उन्हें बसों में बैठाया और उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया.
पढ़ेंःस्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील
एयरपोर्ट को बार-बार किया जा रहा सैनिटाइज
जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही एयरपोर्ट को बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है. उनका कहना है कि हवाई किराया और होटल से लेकर सारा खर्चा यात्रियों को वहन करना होगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड भी कराए जा रहे हैं. जिन यात्रियों में कोरोना वायरस के लक्षण नही है उन्हें कस्टम क्लीयरेंस भी कराया गया है.