राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बदला मौसम का मिजाज...कई जिलों में येलो अलर्ट

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज (Western Disturbance Active in Rajasthan) बदला है. प्रदेश में कई जगह पर बारिश (Rain in Rajasthan) हुई है. टोंक, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है.

Western Disturbance Active in Rajasthan
बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Mar 9, 2022, 11:09 AM IST

जयपुर. मेघ बरसने के साथ ही ओलावृष्टि होने से तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ गई है. बीते दिन कई इलाकों में ओले की सफेद चादर बिछ गई. मौसम विभाग (Rajasthan Weather Update) के मुताबिक बुधवार को अलवर, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर और राजसमंद में येलो अलर्ट जारी (yellow Alert in Rajasthan) किया गया है.

मेघ बरसने के साथ ही तेज हवाएं और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर में बीती रात हल्की बूंदाबांदी होने से ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में बूंदी में 9 एमएम, डबोक में 4.4 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 7 एमएम, कोटा में 0.3 एमएम, अजमेर में 0.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट

प्रदेश में न्यूनतम तापमान: राजस्थान में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 16.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

डबोक में 15.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 20.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 18.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 20 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 15.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 15 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 18.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.

बारां में 15.5 डिग्री, डूंगरपुर में 21.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 17 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 18.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

अधिकतम तापमान: राजस्थान में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो बाड़मेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर का 34.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर का 32.2 डिग्री सेल्सियस, बारां का 34.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर का 35.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर का 35.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर का 33 डिग्री सेल्सियस, सिरोही का 34.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर का 32.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर का 31.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा का 32 डिग्री सेल्सियस, कोटा का 32 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर का 35.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

चित्तौड़गढ़ राजसमंद और उदयपुर के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश ((Rajasthan Weather Update)) हुई है. कई इलाकों में ओलावृष्टि से ओलों की चादर बिछ गई. कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर समेत कई जगह जमकर ओलावृष्टि देखने को मिली है. बारिश और ओलों के चलते चित्तौड़गढ़ राजसमंद उदयपुर के किसानों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है. फसलों को काफी नुकसान की आशंका है. गेहूं की फसल में भी भारी नुकसान होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details