जयपुर.पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार शाम तक खत्म हो जाएगा. शुक्रवार से मौसम फिर करवट (Rajasthan Weather Update) बदलेगा. साथ ही सूर्य की तपिश का असर और बढ़ेगा. 10 से ज्यादा जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है. पिछले 3 दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है. तापमान में आई गिरावट के चलते आमजन को गर्मी से हल्की राहत मिली है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के बाद एक बार फिर (western disturbance in rajasthan) से मौसम में गर्म हवाओं का दौर शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी हवा में नमी आने से तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा. बुधवार को गंगापुर के करणपुर में तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. दूसरी ओर दिल्ली समेत अन्य जगहों पर बूंदाबांदी हुई है. विभाग के अनुसार 7 मई से पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर में भी भीषण गर्मी और उमस के साथ ही लू के थपेड़े लोगों को परेशान करेंगे. दिन और रात के तापमान में भी करीब तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें: प्रदेश में खत्म हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर, अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहेगा
अधिकतम तापमान-प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 41 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 41.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 41.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 42.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 41.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.