जयपुर.राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) सदन में राजस्थान विनियोग (संख्या 2) विधेयक 2022 और राजस्थान वित्त विधेयक 2022 पर चर्चा के बाद उसे पारित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी इन विधेयक पर संबोधन होगा. सदन में आज विधायक अनिता भदेल और जोराराम कुमावत ने भी दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए हैं.
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विभागों के लगाए गए सवालों के संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्यकाल के दौरान सदन में विधायक स्थगन और नियम 295 के तहत अपने क्षेत्र की जनता समस्याएं और मुद्दे उठाएंगे. सदन में भाजपा विधायक अनिता भदेल ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 में स्वीकृत परियोजना का समय सीमा निकलने के बाद भी काम शुरू नहीं होने के संबंध में ध्यानाकर्षण लगाया है.