जयपुर.प्रदेश में लंपी स्किन रोग से हताहत गौवंश को लेकर सियासी उबाल जारी है. गहलोत सरकार लगातार केंद्र से इस रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है तो वहीं भाजपा प्रदेश सरकार पर इस बीमारी की रोकथाम में विफल रहने का आरोप लगाकर सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रही है इस बीच कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है की गौमाता लंपी से और देश की जनता बीजेपी से परेशान हैं.
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha Proceedings) के बाहर पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही (khachariyawas attacks PM Modi). उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग गौवंश के नाम पर केवल सियासत करते हैं. जिस गौ माता की पूंछ पकड़कर भाजपा ने केंद्र में अपार बहुमत हासिल की अब वही गौ माता को यूं तड़पता हुआ छोड़ रहे हैंं.