जयपुर.पूरे देश में आज से नई ट्रैफिक नियम लागू हो गए हैं. दूसरी ओर राजस्थान प्रदेश में इन नियमों को लागू होने में अभी कुछ समय और लगेगा. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को ट्रैफिक नियमों पर खुलकर बात भी की. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि संशोधित केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के अनुसार परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर लगने वाली भारी कंपाउंडिंग राशि में व्यवहारिक राहत देने के प्रयास किए जाएंगे.
आम आदमी को राहत दिए जाने का होगा काम
यहीं नहीं खाचरियावास ने बताया कि इसके लिए सोमवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर राज्य सरकार की शक्तियों के अनुसार आम आदमी को राहत दिए जाने का कार्य किया जाएगा. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर हम केंद्र सरकार से किसी भी तरह का टकराव नहीं करेंगे. बल्कि राज्य और केंद्र के अच्छे और व्यावहारिक सुझाव का आदान प्रदान करने से दुर्घटना पर प्रभावी रोक लगाएंगे.
पढ़ें- प्रदेश में रोडवेज बसों की संख्या कम होने पर मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा, सुनिए