Rajyasabha Battle Final Round: राज्यसभा के रण में विधायक दे रहे मतों की आहुति, 4 बजे तक मतदान...
राजस्थान राज्यसभा (Rajyasabha Election 2022) की 4 सीटों के लिए मतदान पड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से सबसे पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला उसके बाद लगातार विधायक मताधिकार का प्रयोग कर रहे (Congress Vs BJP) हैं. मतदान का दौर 4 बजे तक चलेगा. इस बीच दोनों ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी वोट डाल दिया है जिन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के विधायक राजस्थान विधानसभा में बसों से पहुंचे. भाजपा विधायकों की ओर से पहला वोट पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने डाला.
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का रण (Rajasthan Rajyasabha Election 2022) जारी है. चुनाव से ठीक पहले ईडी, चुनाव आयोग के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट का भी रोल शुरू हो गया है. इसके पीछे कारण है बसपा के वे 6 विधायक जो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. अब इस विलय को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी 6 विधायकों से मतदान करवा लिया है.
राजस्थान राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election 2022 ) में भारतीय ट्राइबल पार्टी के व्हिप का उल्लंघन कर पार्टी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट डाला. यही नहीं बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने तो यह तक कह डाला की व्हिप जारी करने वाले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का बुढ़ापा आ चुका है जिसके चलते कई चीजें वह समझ नहीं पाते. रोत ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में ही मतदान किया है. विधायक राजकुमार रोत के अनुसार इन चुनाव में पार्टी का व्हिप जारी करने का अधिकार विधानसभा में उनकी पार्टी के नेता को है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने नियमों के विपरीत व्हिप जारी कर दिया.
वोटों की गिनती से पहले भाजपा खेमा निराश और हताश दिख (BJP Accepts RS 2022 Defeat) रहा है. पार्टी के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने भी हार स्वीकार कर ली है. कहा है कि उन्हें ऐसे ही परिणाम की आशंका थी लेकिन वो मेहनत करना छोड़ नहीं सकते थे.
CM On Mission RS: बोले गहलोत- भाजपा ने अनावश्यक खड़ा किया उम्मीदवार, मिलेगी मात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीनों प्रत्याशियों की जीत का दम भरा (CM On Mission RS) है. वोटिंग से पहले सीएम ने भाजपा की मंशा पर प्रहार किया. चौथे उम्मीदवार को मैदान में उतारने को गलत बताया. कहा पहले की तरह इस बार भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. सीएम ने नसीहत दी कि भाजपा अपना घर सम्भाल ले.