जयपुर.प्रदेश भर में विभिन्न मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. रोडवेज बसों में लगातार यात्री भार बढ़ रहा है. ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से बसों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. 8 जून से 18 नए मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. वहीं 9 जून से 6 नए मार्गों पर रोडवेज बस सेवाएं शुरू की जाएंगी.
बता दें कि, राजस्थान रोडवेज की ओर से 9 जून से जयपुर- चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर- उदयपुर, उदयपुर- अजमेर, उदयपुर- प्रतापगढ़, जयपुर- प्रतापगढ़ और जोधपुर- प्रतापगढ़ मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक लोगों यात्रियों की मांग को देखते हुए राजस्थान रोडवेज की बसों के संचालन में विस्तार किया जा रहा है. 9 जून से 6 नए मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. राजस्थान रोडवेज की ई-मेल पर लोगों से नए मार्गों पर बस चलाने के लिए राय ली जा रही है. जिससे यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा सके.
ये पढ़ें:जयपुर: शहर में अब नजर नहीं आएंगे खानाबदोश, पुलिस ने पुनरुद्धार के लिए तैयार की सूची