- प्रदेश में महिलाओं से संबंधित अपराध बढ़ रहे हैं
- जनसुनवाई के दौरान श्रीमाधोपुर से आए पीड़ित माता-पिता ने बताया उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई
- पुलिस महानिदेशक से बात कर मसले से अवगत कराया
- मुख्यमंत्री जी से आग्रह अब तो प्रदेश की कानून व्यवस्था की सुध ले लो
LIVE : राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें
22:26 July 30
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने TWEET करके कसा सीएम पर तंज
20:53 July 30
- झुंझुनू के एक विधायक दिखा रहे हैं नाराजगी आज होटल में भी नजर नहीं आए विधायक
20:20 July 30
- आज विधायक दल की बैठक में हुई रोचक चर्चा
- कुछ विधायकों ने कहा अगर इतना लंबा रहना है तो दूसरी जगह भी होटल किया जा सकता है शिफ्ट
- लेकिन होटल से दूसरी होटल में जाने से इमेज खराब होने का खतरा इसके चलते नही होगी होटल की शिफ्टिंग
19:53 July 30
- कांग्रेस विधायक दल की शुक्रवार सुबह 10 बजे होटल फेयर माउंट में होगी बैठक
18:25 July 30
मदन दिलावर का बयान-हम कोर्ट से मांग करेंगे कि 14 अगस्त से शुरू होने वाले सत्र में बसपा विधायकों को ना मिले वोटिंग का अधिकार
- बीएसपी विधायकों का कांग्रेस में विलय होने का मामला
- विधायक मदन दिलावर का बड़ा बयान
- विधानसभा स्पीकर सचिव और बीएसपी से कांग्रेस में मिले हुए विधायकों को भेजा है नोटिस
- अब हम कोर्ट में करेंगे मांग 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा क्षेत्र में इन विधायकों को वोटिंग का ना मिले अधिकार
- प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोले विधायक मदन दिलावर
18:15 July 30
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा, विधानसभा सत्र में फ्लोर टेस्ट होगा, कोरोना पर भी चर्चा होगी
- सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा, विधानसभा सत्र में फ्लोर टेस्ट होगा, कोरोना पर भी चर्चा होगी
- विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति कामकाज तय करेगी वह सब काम विधानसभा में होगा
17:54 July 30
सीएम गहलोत ने कहा- जो चुनाव जीतकर अलग बैठे हैं, मैं चाहूंगा कि वे मीटिंग में आएं
- हमारे कुछ साथी बैठे हैं गुड़गांव, मानेसर पर वो आते नहीं हैं
- जो चुनाव जीत कर आए हैं, वे अलग जाकर बैठ जाएं, अलग होकर
- मैं अभी भी चाहूंगा कि आना चाहिए मीटिंग में
- वे कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर जीत कर आए हैं तो जरूरत है कि आप जनता के साथ खड़े हों
- वे भाजपा के साए में हैं, एसओजी जाती है वहां, उन्हें अनुमति नहीं है
- ये पूरा खेल बीजेपी का है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी
- पीएम मोदी ने ताली और थाली बजवाई, पूरे देश के लोगों ने उन्हें फॉलो भी किया
- उनके मंत्री षडयंत्र कर रहे हैं
16:56 July 30
सचिन पायलट ने TWEET करके उग्रवादी हमले में शहीद सपूतों को दी श्रद्धांजलि
15:58 July 30
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- जो राजस्थान के मान-सम्मान को समझते हैं वे निश्चित तौर पर वापस आएंगे
- मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- इस समय सबसे बड़ा मकसद कोरोना संकट में ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो कि उन्हें किसी तरीके की दिक्कत आए
- अभी भी वक्त है जो भी राजस्थान के मान सम्मान और बलिदान को समझते हैं जो राजस्थान की धरती के सच्चाई को समझेंगे वह निश्चित तौर पर वह वापस आएंगे और कांग्रेस का साथ देंगे
- अगर वापस नहीं आई तो अपनी विधानसभा में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा
- मुझे भरोसा है जो लोग गए हैं वह अपनी गलती को मानेंगे और वापस आएंगे तो फायदे में रहेंगे
- लेकिन अब तक वह डायलॉग बाजी कर रहे थे और जनता का सामना करेंगे सारी डायलॉगबाजी समाप्त हो जाएंगे
- भाजपा अध्यक्ष ने आज कहा कोरोनावायरस और कांग्रेस से संकट में जबकि देश में भाजपा की नौटंकी से संकट में है
15:20 July 30
हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और बसपा विधायकों को जारी किया नोटिस
- हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और बसपा विधायकों को जारी किया नोटिस
- बसपा विधायकों के दल बदल के मामले में हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
- न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने जारी की नोटिस
- हाईकोर्ट ने 11 अगस्त तक मांगा नोटिस पर जवाब
14:54 July 30
15 वी विधानसभा के पंचम सत्र की अधिसूचना जारी
- 15 वी विधानसभा के पंचम सत्र की अधिसूचना जारी
- विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना
- 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगा विधानसभा का सत्र
14:54 July 30
- वीसी से जुड़े मदन दिलावर के वकील हरीश साल्वे
- मदन दिलावर की याचिका पर बहस शुरू
- सुप्रीम कोर्ट की नजीरों को लेकर कोर्ट कर रही है वकील हरीश साल्वे से सवाल जवाब
14:02 July 30
दिलावर और बसपा की याचिका पर सुनवाई शुरू
- बसपा विधायकों के दल बदल के मामले में सुनवाई शुरू
- जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में हुई शुरू
- बसपा की ओर से कहा गया
- बसपा है राष्ट्रीय पार्टी, ऐसे में पार्टी का मर्जर हो सकता है राष्ट्रीय स्तर पर ही
- बसपा के विधायकों का विलय राज्य स्तर पर नहीं हो सकता
- मिश्रा ने कहा स्पीकर मामले को जानबूझकर लम्बा खिंच रहे है
- बसपा के राष्ट्रीय महामंत्री और मामले के वकील हैं सतीश मिश्रा
13:59 July 30
विधानसभा सत्र में आ सकते हैं पायलट कैंप के विधायक
- सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी
- विधानसभा सत्र को लेकर पायलट कैंप भी तैयार कर रहा रणनीति
- पायलट कैप के विधायकों ने दिए संकेत- विधायक दल की बैठक की बात है अलग
- लेकिन अगर विधानसभा का सत्र होगा तो उसमें जाएंगे हिस्सा लेने
13:52 July 30
विधायक दल की बैठक जारी
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- सभी विधायकों को रहना है 14 अगस्त तक होटल में
- एकजुटता ही जीत दिलाएगी इस परिस्थिति से
- ऐसे में रक्षाबंधन, ईद ओर जन्माष्ठमी का त्योहार मनेगा विधायको का बाड़ेबंदी में ही
- 14 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र चलाने की मिल गई है अनुमति
13:52 July 30
सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान
- सीपी जोशी और वैभव गहलोत के वायरल वीडियो पर बोले कटारिया
- कहा- वीडियो सबके ध्यान में है और सबने देखा लेकिन इसकी सच्चाई क्या है इसकी प्रमाणिकता के बारे में स्पीकर ही स्पष्ट करें
- आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बोले गुलाबचंद कटारिया
- कहा- कोरोना बिगड़ती कानून व्यवस्था और होटल में फौरन टाइम हुई सरकार का मुद्दा उठाएंगे हम
- अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बोले कटारिया सत्र शुरू होने के बाद होती है इसकी एक प्रक्रिया अब तक नहीं लिया इस बारे में कोई निर्णय
13:00 July 30
होटल में शुरू हुई विधायक दल की बैठक
- विधायक दल की बैठक हुई शुरू
- होटल फेयरमाउंट में हो रही है बैठक
- सीएम की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक
12:48 July 30
2 बजे होगी बसपा मामले में सुनवाई
- बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने का मामला
- हाइकोर्ट में होगी मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर सुनवाई
- जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में होगी सुनवाई
- दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई
- कल मामले में रही थी बहस अधूरी
12:24 July 30
पायलट का ट्वीट
- पायलट ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल पीसीसी के अध्यक्ष के निधन पर व्यक्त की संवेदना
- कहा- पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सोमेन मित्रा जी के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. उनका असामयिक निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें
12:00 July 30
विधानसभा सत्र 14 अगस्त से
- विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किया समन
- सत्र आहूत करने का समन पहुंचा विधानसभा
- 14 अगस्त को सुबह 11:00 बजे होगा सत्र आहूत
- बुधवार देर रात राज्यपाल ने दे दी थी 14 अगस्त से सत्र आहूत करने की स्वीकृति
- लेकिन अब जारी हुआ विधिवत समन
11:33 July 30
सीएम पहुंचे होटल फेयरमोन्ट
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे होटल फेयरमोंट
- कुछ देर में शुरू हो जाएगी विधायक दल की बैठक
11:32 July 30
वायरल वीडियो मामला
- स्पीकर सीपी जोशी और सीएम पुत्र वैभव गहलोत के वायरल वीडियो का मामला
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्पीकर की भूमिका पर उठाए सवाल
- कहां नैतिकता के आधार पर सीपी जोशी को दे देना चाहिए पद से इस्तीफा
- बोले सतीश पूनिया स्पीकर की भूमिका जज के समान होती है
- लेकिन वायरल वीडियो में वह कर रहे हैं सियासत से जुड़ी बात
- पूनिया ने कहा अशोक गहलोत को है वैभव गहलोत की चिंता और स्पीकर को है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार की चिंता
- कहा- वायरल वीडियो में हो गया है यह साफ
11:15 July 30
विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए मुख्यमंत्री आवास से रवाना
- कुछ देर में पहुंचेंगे होटल फेयरमाउंट
- उसके बाद ही शुरू होगी विधायक दल की बैठक
08:39 July 30
दिलावर की याचिका पर सुनवाई आज
- भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई आज
- बुधवार को बहस रह गई थी अधूरी
- वहीं, मदन दिलावर ने एक याचिका ली वापस
07:20 July 30
राजस्थान सियासी संकट LIVE
- विधानसभा सत्र आहूत करने को राज्यपाल ने दी मंजूरी
- आगे की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक
- होटल फेयरमोंट में आयोजित होगी विधायक दल की बैठक