जयपुर. राजस्थान पुलिस का टि्वटर पेज इन दिनों खासा चर्चा में है. मसला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजस्थान पुलिस की तरफ से की गई आकर्षक अपीलों (Rajasthan Police Valentines Day Drive) को लेकर है. एक तरफ वैलेंटाइन वीक जारी है, तो दूसरी तरफ पुलिस ने इस खास मौके पर लोगों के लिए आकर्षक टेंपलेट्स बनाकर अपने ट्विटर पेज पर साझा किए हैं.
प्रोमिस डे पर वीडियो किया साझा: राजस्थान पुलिस की तरफ से प्रॉमिस डे (Promise Day 2022) पर भी जो वादा मांगा गया, उसका अंदाज कुछ खास देखने को मिला. राजस्थान पुलिस ने अपने इस पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक न्यूज से बचते हुए फैक्ट (Fake Vs Fact News) को समझने का आह्वान किया है.
प्रॉमिस डे पर राजस्थान पुलिस ने प्रदेश की जनता से प्रॉमिस मांगा है, जिसमें लिखा गया है कि #PromiseDay पर आप करें खुद से वादा, एक पक्का इरादा, फेक न्यूज पर लगाएंगे लगाम. पहले से भी ज्यादा, राजस्थान पुलिस है आपके साथ, रहें बेफिक्र.
पढ़ें- Jaipur Police Troll On Twitter: ट्विटर पर उड़ाया जा रहा जयपुर पुलिस का मजाक, जानिए क्या है पूरा मामला...
टैडी डे पर भी दिया था संदेश: वैलेंटाइन वीक के तहत हफ्ते भर हर दिन खास होता है. जब किसी एक जरिए से अपनी भावनाओं का इजहार किया जाता है. टेडी डे पर लोगों से फैक्ट और फेक न्यूज से बचने के लिए फर्क बताने का एक टेंपलेट लगाया था. जिसमें तोहफे के रूप में फेक्ट चैकिंग के लिए कुछ साइट्स का हवाला दिया गया था.
Rajasthan Police On Valentine Week ये भी पढे़ं- विधायक ने करौली एसपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप...Social Media पर एक्टिव हुई ब्यूरोक्रेसी...एसपी के समर्थन में आए धौलपुर डीएम
पुलिस का कहना है कि ट्विटर की यह मुहिम (Rajasthan Police Valentines Day Drive) युवाओं के लिए जागरूकता के लिए एक जरिया हो सकता है. समय-समय पर राजस्थान पुलिस के टि्वटर हैंडल के अलावा जिला स्तर पर पुलिस और जयपुर कमिश्नरेट की तरफ से भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है.