जयपुर. राजस्थान में 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद (Constable Recruitment Exam will be held on 2nd July) रद्द की गई परीक्षा 2 जुलाई को आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस ने तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया है. परीक्षा को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर परीक्षा को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.
एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि 2 जुलाई को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रदेश के 25 जिलों में 292 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें 1 लाख 72 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. 7 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.