जयपुर. आम आदमी पार्टी के राजस्थान पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया है. आप लीगल विंग अध्यक्ष जयपुर अभिषेक सांघी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते जनता को जान और माल की हानि का शिकार होना पड़ रहा है, देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश कर दी है. ऐसे में टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास करने होंगे.
इस मौके पर महासचिव मुबारक अली ने कहा कि, इसके लिए टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तो में छूट और टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता को हटाया जाना चाहिए, ताकि संक्रमण पर लगाम लगाया जा सके. यूथ विंग उप सचिव जतिन गहलोत ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हैं कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा जिन्हें रोजगार जीवनयापन हेतु घरों से बाहर अत्याधिक निकलना पड़ता है, ऐसे में इनके सुपर स्र्पैडर बनने का खतरा सर्वाधिक है, जोकि कोविड-19 के विरुद्ध देशव्यापी लड़ाई की गति को भी थमा देगा.