राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान एनएसयूआई ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा

कोरोना संकट के दौर में मरीजों की मदद के लिए एनएसयूआई की ओर से एम्बुलेंस सेवा का आज राजधानी जयपुर में आगाज हुआ. प्रदेश कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस सेवा को रवाना किया गया. संगठन की ओर से प्रदेश के सभी बड़े जिलों में दो-दो एम्बुलेंस सेवा भी जल्द शुरू करने की बात कही गई है.

rajasthan nsui,  rajasthan nsui ambulance
राजस्थान एनएसयूआई ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा

By

Published : May 11, 2021, 5:23 PM IST

जयपुर.कोरोना संकट के दौर में मरीजों की सुविधा के लिए कई संगठन आगे आकर मदद कर रहे हैं. छात्र संगठन भी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से एम्बुलेंस सेवा का आज आगाज किया गया है. जयपुर शहर में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए यह एम्बुलेंस सेवा निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में भी जल्द ही संगठन की एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाएगी.

राजस्थान एनएसयूआई की पहल

पढ़ें: अच्छी पहल: अजमेर में समाज सेवियों ने 2 दिन में तैयार किया 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर

राजधानी जयपुर के बनीपार्क स्थित एनएसयूआई के प्रदेश कार्यालय से आज एम्बुलेंस सेवा का आगाज किया गया है. प्रदेश कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी के साथ प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस सेवा को रवाना किया. इस मौके पर अभिषेक चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े जिलों में संगठन की ओर से जल्द ही दो-दो एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाएगी. जिनके माध्यम से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा. मरीजों को यह सेवा निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी.

मास्क, सैनिटाइजर वितरण और जनता रसोई से भी आमजन की मदद

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संकट के इस दौर में एनएसयूआई द्वारा मास्क और सैनिटाइजर वितरण का अभियान चलाया गया है. इसके माध्यम से आमजन को प्रदेशभर में सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया जा रहा है. इस अभियान में 10 लाख मास्क और 10 लाख सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस विकट समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए छात्र रसोई भी शुरू की गई है. जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दिन में दोनों समय निशुल्क भोजन मुहैया करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details