- राजस्थान में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव आज
राजस्थान पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 6 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 तक मतदान होंगे. जयपुर की 94 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के लिए मतदान होगा. जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.
- कृषि कानूनों के विरोध में मंत्री कल्ला देंगे धरना
श्रीगंगानगर के नए बनाए गए प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला आज केंद्र सरकार की ओर से लाई गई कृषि कानूनों के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे.
- हाथरस मामले में दायर एक जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हाथरस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग के साथ दायर एक याचिका पर आज सुनावाई होगी. याचिका में कहा गया है कि हाथरस मामले की जांच या तो सीबीआई से या फिर एसआईटी के जरिए की जाए.
- पटियाला में राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की संयुक्त प्रेस वार्ता
केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि बिलों का पंजाब में लगातार विरोध हो रहा है, वहीं कांग्रेस भी इसके विरोध में मुखर है. आज सुबह 11 बजे पटियाला में राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की संयुक्त प्रेस वार्ता होगी. इसमें वे कृषि बिलों के मुद्दे पर बात कर सकते हैं.
- बिहार चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान आज संभव