राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today, headline of rajasthan
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jul 31, 2020, 6:58 AM IST

  • राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
    राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

राजस्थान सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर के फेयर माउंट होटल में सुबह 10 बजे से हो सकती है. गहलोत कैंप के विधायक इसी होटल में ठहरे हुए हैं.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • आज कांग्रेस विधायकों को किया जा सकता है शिफ्ट, मंत्रियों को रखा जाएगा जयपुर
    आज कांग्रेस विधायकों को किया जा सकता है शिफ्ट

गहलोत कैंप के विधायकों को आज जयपुर के फेयर माउंट होटल से किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है. दोपहर तक चार्टर प्लेन के जरिए विधायकों को जोधपुर या जैसलमेर शिफ्ट करने की संभावना है. हालांकि मंत्रियों को कामकाज के लिए जयपुर में ही रखा जाएगा.

  • विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसीबी की टीम विधायकों को नोटिस देने आज मानेसर होगी रवाना
    एसीबी की टीम विधायकों को नोटिस देने आज मानेसर होगी रवाना

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसीबी की टीम शुक्रवार को मानेसर के लिए रवाना होगी. एसओजी की 3 टीम पहले से ही मानेसर और दिल्ली में कैंप किए हुए हैं, जिन्हें विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब तक कोई भी महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिल सकी है.

  • तीन तलाक बिल: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी मुस्लिम महिलाओं को करेंगे संबोधित
    रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी

तीन तलाक कानून बनने के एक साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करेंगी.

  • नितिन गडकरी और बिहार सीएम करेंगे महात्मा गांधी सेतु के अपस्ट्रीम लेन का लोकार्पण
    नितिन गडकरी और नीतीश कुमार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे महात्मा गांधी सेतु के अपस्ट्रीम लेन का लोकार्पण करेंगे.

  • मानसिक बीमार और बेघर लोगों का कोरोना टेस्ट कराने की मांग, याचिका पर सुनवाई कर सकता है HC
    दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट मानसिक बीमार और बेघर लोगों का कोरोना टेस्ट कराने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच मानसिक बीमार और बेघर लोगों के कोरोना टेस्ट कराने को लेकर याचिका दायर की गई थी.

  • SDMC द्वारा बढ़ाए गए टैक्स का विरोध, दिल्ली कांग्रेस निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पर करेगी प्रदर्शन
    दिल्ली कांग्रेस निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पर करेगी प्रदर्शन

दिल्ली कांग्रेस एसडीएमसी की ओर से बढ़ाए गए टैक्स के विरोध में निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कांग्रेस टैक्स कम करने की मांग करेगी.

  • शराब कारोबारियों को 196 करोड़ रुपये की राहत देने का मामला, उत्तराखंड HC में सुनवाई आज
    उत्तराखंड हाई कोर्ट

शराब कारोबारियों को 196 करोड़ रुपये छूट देने के मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार शराब कारोबारियों को 196 करोड़ की छूट देकर दूसरे व्यावसायियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है, जबकि लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में बाकी उद्योग-धंधे, व्यावसायिक गतिविधियां भी पूरी तरह बंद रही हैं.

  • उत्तराखंड को आधिकारिक रूप से आज मिलेगा नया मुख्य सचिव, ओम प्रकाश संभालेंगे मुख्य सचिव का चार्ज
    ओम प्रकाश संभालेंगे मुख्य सचिव का चार्ज

1987 बैच के आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव बनाया गया है. ओम प्रकाश को मुख्य सचिव बनाने को लेकर अपर सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिया है. मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह कल रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद ओम प्रकाश नए मुख्य सचिव पद की कमान संभालेंगे.

  • ओडिशा के मुख्य सचिव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदेश में अनलॉक 3 के स्वरूप पर करेगें चर्चा
    ओडिशा के मुख्य सचिव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कोरोना महामारी को देखते हुए ओडिशा के मुख्य सचिव असीत त्रिपाठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान मुख्य सचिव अनलॉक 3 के स्वरूप पर चर्चा कर जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details