तरुण चुग का राजस्थान दौरा
तरुण चुग का राजस्थान दौरा भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन वे आज सुबह जयपुर शहर बूथ टीकाकरण अभियान और जिला कार्यसमिति का उद्घाटन करेंगे. वे इसके बाद प्रदेश से जुड़े प्रकोष्ठ के संयोजक और सह संयोजकों की बैठक लेंगे और फिर खाटू श्याम जी सीकर के लिए रवाना हो जाएंगे. वे सीकर में भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
हाथीपोल इलाके में पुलिस की जनसुनवाई
हाथीपोल इलाके में पुलिस की जनसुनवाई कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद अब पुलिस हाथीपोल इलाके में जनसुनवाई करेगी. हाथीपोल इलाके में पुलिस के आला अधिकारी लोगों की समस्या सुनेंगे.
जोधपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निकाली जाएगी लॉटरी
जोधपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निकाली जाएगी लॉटरी देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की रेल एवं हवाई यात्रा के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लॉटरी निकाली जाएगी.
जयपुर में कोरोना प्रिकॉशन डोज शिविर
जयपुर में कोरोना प्रिकॉशन डोज शिविर जयपुर जिले में आज कोरोना प्रिकॉशन डोज के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शहरी क्षेत्र से लेकर जयपुर जिले के पंचायती क्षेत्र तक करीब एक लाख लोगों (Free Covid Booster Dose) को प्रिकॉशन डोज लगाने का टारगेट रखा गया है.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 10 जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान के 10 जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा. राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अनुसार इन जिलों में आज वज्रपात और मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है.
सोनिया गांधी से आज फिर ईडी ने बुलाया है
सोनिया गांधी से आज फिर ईडी ने बुलाया है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में हाजिर होंगी. इससे पहले मंगलवार को उनसे 2 राउंड में लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
PMLA पर सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट आज प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के विभिन्न प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 242 याचिकाकर्ताओं ने PMLA के तहत ED की ओर से की गई गिरफ्तारी, जब्ती और जांच की प्रक्रिया को चुनौती दी है.
ममता के एक और विधायक से ईडी की पूछताछ
ममता के एक और विधायक से ईडी की पूछताछ पार्थ चटर्जी के बाद ईडी ने स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में बंगाल शिक्षक परिषद के पूर्व अध्यक्ष व टीएमसी के मौजूदा विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया है. भट्टाचार्य को आज 12 बजे ईडी के कार्यालय में हाजिर होने का समन भेजा गया है.
गुजरात में शराब से मौत पर 'आप' का प्रदर्शन
गुजरात में शराब से मौत पर 'आप' का प्रदर्शन गुजरात के बोटाद में जहरीली शराब से करीब 30 लोगों की मौत हो गई है. आम आदमी पार्टी आज इसके विरोध में दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी. आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने प्रदर्शन की जानकारी देते हुए ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाते हुए लिखा कि गुजरात में भाजपा की सरकार के संरक्षण में बिक रही जहरीली शराब पीने से 30 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. ये हत्या है.
भारत-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे आज
भारत-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे आज शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दोनों टीमें अब सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे के लिए बुधवार (27 जुलाई) को आपस में भिड़ेंगी. जहां एक तरफ भारतीय टीम यह मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं, मेहमान टीम आखिरी मुकाबला जीतकर सम्मान बचाएगी.