राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

News Today 2 Aug : आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Rajasthan news today of 2 Aug 2021
Rajasthan news today of 2 Aug 2021

By

Published : Aug 2, 2021, 7:00 AM IST

सलमान खान की केस ट्रांसफर पिटीशन पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

काला हिरण शिकार मामला

हिरण शिकार से जुड़े मामलों को ट्रायल कोर्ट से हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सलमान खान की पिटीशन पर राजस्थान उच्च न्यायालय में आज न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की अदालत सुनवाई करेगी. सलमान की ट्रांसफर पिटीशन को सोमवार की वाद सूची में शामिल किया गया है. पिछली बार सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत के आग्रह पर सुनवाई को टाल दिया गया था.

आज की सुर्खियां

मौसम : राजस्थान में आज 4 जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

राजस्थान मौसम अपडेट

राजस्थान में आज मौसम विभाग ने चार जिलों झालावाड़. कोटा, बारां, प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

राज्यपाल कलराज मिश्र आज रहेंगे मेहंदीपुर बालाजी में

राज्यपाल कलराज मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी धाम आयेंगे. इस दौरान वे मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे.

पीएम मोदी आज डिजिटल भुगतान के लिए 'ई-रुपी' की करेंगे शुरुआत

पीएम नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान समाधान 'ई-रुपी' (e-RUPI) की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी.

Tokyo Olympics Day 11: आज भारत का 'शुभ' करने उतरेंगे ये खिलाड़ी, चक्के और राइफल से मेडल की उम्मीद

ओलंपिक में भारत

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 2 अगस्त को भारतीय टीम के खिलाड़ी तीन अलग-अलग स्पोर्ट्स के 4 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. इसमें से भारत के पास डिस्कस थ्रो और शूटिंग में पदक लाने का मौका रहेगा.

संसद का मानसून सत्र, आज भी हंगामा होने के आसार

संसद में हंगामे के आसार

संसद के मानसून सत्र का आज दसवां दिन है. संसद के हंगामेदार रहने के आसार हैं. सोमवार को भी संसद में गतिरोध देखने को मिल सकता है. हालांकि, केंद्र सरकार का कहना है कि वह विपक्ष के हर मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार है.

यूएनएससी की अध्यक्षता का आज से भारत की औपचारिक शुरुआत

भारत को यूएनएससी की अध्यक्षता

भारत ने वैसे तो एक अगस्त को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल लिया है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत आज से होगी. इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details