संसदीय कार्य मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
सोमवार को संसद के मानसून सत्र से पहले आज बैठकों का सिलसिला चलेगा. केंद्र सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से सरकार के विधायी कार्यों के बारे में विपक्ष को अवगत कराया जाएगा.
लोकसभा अध्यक्ष ने भी बुलाई बैठक
आज शाम 4 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में ओम बिरला सभी पार्टियों से सत्र सुचारू रूप से चले इसकी अपील करेंगे.
बीजेपी कार्यसमिति बैठक
मानसून सत्र को लेकर बीजेपी भी तैयार है. ऐसे में सत्र से पहले बीजेपी अपनी कार्यकारी समिति की बैठक करेगी. बैठक में पार्टी तय करेगी कि इस सत्र में पार्टी की तरफ से किन-किन मुद्दों को उठाया जाएगा. साथ ही सरकार के बिल और संसदीय कार्यों को लेकर किस तरह की रणनीति रखनी है.
कांग्रेस सांसदों की बैठक
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी, जिसे कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. केंद्र सरकार को मॉनसून सत्र में घेरने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
मौसम अपडेट
राजधानी जयपुर में बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से 19 जुलाई तक जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में वज्रपात और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है