- BSP से कांग्रेस में आए सभी 6 विधायकों की आज जयपुर में होगी मीटिंग
बसपा छोड़ कांग्रेस में आए सभी छह विधायक आज जयपुर में बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे. विधायक लाखन मीणा ने गहलोत सरकार से कैबिनेट विस्तार प्रदेश में जल्द से जल्द करने की वकालत की है.
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज देंगे जोधपुर को सौगात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम में जोधपुर को स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वे महात्मा गांधी चिकित्सालय में नवीन ओपीडी, मथुरादास माथुर अस्पताल में पीडियाट्रिक कैथ लैब का लोकार्पण करेंगे. साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्यों व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
- निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर की हाईकोर्ट में याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई
जयपुर ग्रेटर की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सीजे इंद्रजीत महान्ति की याचिका पर सुनवाई संभव है. सुनवाई का समय सुबह 9 बजे तय हुआ है.
- मंत्री के आश्वासन के बाद, आज से शुरू होंगी लोक परिवहन और उपनगरीय बसें
प्रदेश में लगभग 1 महीने बाद आज से जिले भर में करीब 450 लोक परिवहन सेवा और उपनगरीय प्राइवेट बसें फिर से चलना शुरू हो जाएंगी. यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं होंगे उन्हें बस संचालक द्वारा उपलब्ध कराना होगा.
- UN में आज PM मोदी का वर्चुअल संबोधन
आज पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे. मरुस्थलीकरण, भूमि का ग्रेड घटने और सूखे पर उच्च स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम को PM संबोधित करेंगे
- दिल्ली में 14 जून से अनलॉक 3, सभी मार्केट, मॉल और रेस्तरां खुलेंगे