राजस्थान में आज से हटा वीकेंड कर्फ्यू
राजस्थान में कोरोना मामलों की कमी के बीच गहलोत सरकार ने त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा-निर्देश 4.0 जारी किया है, जो कि आज सुबह 5 बजे से लागू हो गई है. नई गाइडलाइंस के तहत सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया है. इससे अब रविवार को भी बाजार खुल सकेंगे.
राजस्थान में हटा वीकेंड कर्फ्यू आज मनाया जा रहा विश्व जनसंख्या दिवस
आज दुनिया भर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन का खास उद्देश्य दुनियाभर में बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरुक करना होता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे नई जनसंख्या नीति का विमोचन
उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30 का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसी के साथ प्रदेश में परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की गतिविधियां भी शुरू हो जाएगी. इस मौके पर 11 बीएसएल, 2 आटीपीसीआर लैब और सीएचसी-पीएचसी एप का भी मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे.
नई जनसंख्या नीति का विमोचन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे थावरचंद गहलोत
पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत आज कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि वो सुबह 10:30 बजे राजभवन में शपथ लेंगे. थावरचंदगहलोत को 6 जुलाई को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
आज शपथ लेंगे थावरचंद गहलोत आज होगी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की विदाई
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू आज ओडिशा स्थित अपने पैतृक घर के लिए रवाना हो जाएंगी. पिछले कुछ दिनों से झारखंड में राज्यपाल से मिलने वालों का तांता लगा हुआ था. उन्होंने अपने 6 साल के कार्यकाल को संतोषजनक बताया और झारखंड के लोगों के प्रति आभार जताया.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की होगी विदाई आज उज्जैन के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवराज सिंह चौहान 10.30 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर 11.20 पर उज्जैन पहुंचेंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2.20 बजे हैलीकॉप्टर से इंदौर के लिए रवाना होंगे.
उज्जैन के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग रहेगी प्रभावित
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक ट्वीट कर बताया है कि उसकी सर्विस 11 जुलाई को कुछ समय के लिए ठप रहेगी.
एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग रहेगी प्रभावित दिल्ली में आज हो सकती है मानसून की बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है. हालांकि, पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बना दी हैं. इसके चलते आज दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में हो सकती है मानसून की बारिश