राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jan 1, 2022, 7:01 AM IST

Weather Update: राजस्थान के 5 जिलों में आज शीतलहर की संभावना

राजस्थान के 5 जिलों में आज शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर की आशंका जताई है. विभाग ने सीकर, झुंझुनू, करौली, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर शीतलहर की संभावना है. विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.

मंत्री सुभाष गर्ग आज रहेंगे भरतपुर दौरे पर

मंत्री सुभाष गर्ग आज रहेंगे भरतपुर दौरे पर

तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आज भरतपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

PM Narendra Modi Today: किसान सम्मान निधि जारी करेंगे पीएम

किसान सम्मान निधि जारी करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 जनवरी को पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करेंगे. दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे. इससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर कि जाएगी.

UP Election 2022: सहारनपुर में आज जनसभा को संबोधित करेंगे असदुद्दीन ओवैसी

सहारनपुर में आज जनसभा को संबोधित करेंगे असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज सहारनपुर में होंगे. यूपी चुनाव 2022 को लेकर इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मेरठ में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ हुंकार भरी थी. इसी तर्ज पर आज सहरानपुर में वो जनसभा को संबोधित करेंगे.

Punjab: अमृतसर के राम तीरथ मंदिर जाएंगे अरविंद केजरीवाल

अमृतसर के राम तीरथ मंदिर जाएंगे अरविंद केजरीवाल

तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अमृतसर के रामतीरथ मंदिर जायेंगे. केजरीवाल दोपहर 12 बजे मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना करेंगे. आप संयोजक 30 द‍िसंबर, 2021 से 1 जनवरी, 2022 तक पंजाब दौरे पर हैं.

Attack On Corona: आज से अवयस्क कर सकते हैं कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन

आज से अवयस्क कर सकते हैं कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन

नए साल के पहले दिन यानी आज से 15 से 18 वर्ष के अवयस्क और उनके अभिभावक कोविन एप पर टीकाकरण के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. पहले बीमार अवयस्कों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीका लगाया जाएगा. इनकी संख्या भी 50 हजार के आसपास है.

बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन

बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय को आज से आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. गार्ड ऑफ चेंज समारोह भी अगली सूचना तक नहीं होगा.

आज से बदले लेनदेन के सात नियम

आज से बदले लेनदेन के सात नियम

आज से वित्तीय लेनदेन के आठ नियमों में बदलाव हो रहा है. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. 1 जनवरी, 2022 से एटीएम और डाकघर से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा तो कारों के दाम भी बढ़ेंगे. ATM से अभी प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपये प्लस टैक्स है वो अब 21 रुपये प्लस टैक्स लगेगा. ग्राहकों अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.

Happy New Year 2022: कोरोना के साए बीच हुआ नए साल का स्वागत

कोरोना के साए बीच हुआ नए साल का स्वागत

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत पूरे देश में लोगों ने जगह-जगह अपने तरीकों से नए साल का स्वागत किया. कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर नए साल के जश्न में शामिल हुए तो कुछ लोगों ने कोरोना और ओमिक्रॉन की वजह से घरों में ही नया साल का स्वागत किया.

Shivratri 2022: मासिक शिवरात्रि आज

मासिक शिवरात्रि आज

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस प्रकार पौष माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी आज 1 जनवरी को है. इस दिन भगवान शिव जी और माता पार्वती की पूजा उपासना करने का विधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details