राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Apr 4, 2022, 7:00 AM IST

जयपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल का आंदोलन जारी
दौसा में महिला चिकित्सक अर्चना शर्मा के आत्महत्या करने के प्रकरण में सियासी उबाल जारी है. मामले में अपनी मांग को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी का आंदोलन आज भी जारी रहेगा. PHNS के सचिव डॉ. विजय कपूर ने बताया कि उनके 3 डॉक्टर्स आमरण अनशन कर रहे हैं.

डॉक्टरों का आंदोलन

सरिस्का के जंगल में फिर लगी आग
सरिस्का के जंगल में एक बार फिर से आग की लपटें उठने लगी हैं. जंगल में आग लगने से दूर तक धुआं-धुआं हो रहा है. इस बार टहला रेंज के जंगलों में आग लगी है. प्रशासन की टीम ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

सरिस्का में आग

तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का आगाज
तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का आगाज आज से उदयपुर में होगा. आज उदयपुर में शाही ठाठ बाट से गणगौर की सवारी निकलेगी. इस दौरान लोक कलाकारों की प्रस्तुति और आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा. ऐतिहासिक गणगौर घाट पर बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे.

मेवाड़ महोत्सव

गणगौर का पर्व आज
राजस्थान के साथ ही अन्य कई प्रदेशों में गणगौर का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ आज मनाया (Gangaur puja 2022 starts in Jaipur) जाएगा. हालांकि 16 दिन की गणगौर पूजा धुलंडी (18 मार्च) से शुरू हो गई है. महिलाएं और युवतियां 16 दिन तक विधि-विधान से गणगौर की पूजा करेंगी. बीकानेर में आज गणगौर का मेला लगेगा. साथ ही जूनागढ़ से शाही गणगौर निकलेगी. बता दें, रियासतकालीन समय से राजपरिवार खोल भरता आया है.

गणगौर का पर्व

वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानु खान बुधवाली का सीकर दौरा
वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानु खान बुधवाली आज सीकर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे वक्फ जायदाद का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कांग्रेस के सदस्यता अभियान में शिरकत करेंगे.

खानु खान बुधवाली

मौसम अपडेट: राजस्थान के 20 जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 20 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक जिलों में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर जिलों में कुछ स्थानों पर उष्ण लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं पर अति उष्ण लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम अपडेट

यूपी में आज शुरू होगा स्कूल चलो अभियान
आबादी के आधार पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार ने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसके तहत राज्य में आज से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

आज होगा बिहार में एमएलसी की 24 सीटों के लिए मतदान
बिहार में आज एमएलसी की 24 सीटों पर मतदान होगा. विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से हैं. यहां से 14 लोग ने पर्चा भरा है. साथ ही भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम दो प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य का जोर लगा रहे हैं.

बिहार विधान परिषद

NEET UG : खाली सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम परिणाम आज
नीट की काउंसलिंग कर रही मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने 10 मार्च से तीसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी. 31 मार्च तक चली दाखिला प्रक्रिया के बाद भी कई सीटें खाली रह गई थीं. इसे देखते हुए एक अप्रैल को सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके तहत रविवार तक सभी पात्र छात्रों को सीटों का आवंटन कर दिया गया है. अब इसे लेकर आज अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा.

NEET UG

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज सीजन का 12वां मैच खेला जाना है. हैदराबाद ने इस सीजन अपना पहला ही मैच गंवाया है, जबकि लखनऊ ने 2 में से एक मुकाबला जीता है. ऐसे में हैदराबाद की कोशिश जीत का खाता खोलने की है. लखनऊ ने सीजन का पहला मैच गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से हारा, जबकि अगले मुकाबले में उसने 6 विकेट से जीत हासिल की है.

IPL 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details