कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद
कृषि कानूनों के विरोध में बीते 116 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए देशभर के संगठनों और आंदोलन के समर्थकों को लामबंद किया गया है.
जयपुर में किसान महापंचायत ने बनाई आज के बंद की रणनीति
जयपुर में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. यहां किसान नेता अमराराम ने कहा है कि 26 मार्च को सुबह से लेकर शाम तक केवल हवा और घड़ी की सुइयां चलनी चाहिए. इसके साथ ही 50 लाख किसानों के साथ दिल्ली में पड़ाव डालने की रणनीति भी बनाई गई है.
राजस्थान और देश-दुनिया की बड़ी ख़बरें किसान महापंचायत ने बनाई बंद की रणनीति महगठबंधन का बिहार बंद आज
बिहार में महगठबंधन ने शुक्रवार को बंद की घोषणा की है. वहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 26 मार्च को हम सब बिहार बंद करेंगे. किसानों के मुद्दे के साथ, बेरोजगारी और विधानसभा में जो कुछ हुआ उसके विरोध में इस बंद का एलान किया गया है.
आज बांग्लादेश पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी फैलने के बाद आज पहली विदेश यात्रा करेंगे. वो आज बांग्लादेश पहुंचेंगे. इस दौरान वे बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस और इसके संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जन्मशती समारोह में शिरकत करेंगे. यात्रा के दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता करेंगे.
बांग्लादेश पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होगा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज आयोजित होगा. ये प्रथम वर्चुअल दीक्षान्त समारोह होगा. इसमें कुलाधिपति व मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथि वर्चुअल जुड़ेंगे. विद्यार्थियों को उपाधियां व स्वर्ण पदक वर्चुअल ही प्रदान किए जाएंगे.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह बीकानेर जिला कलेक्टर आज खाजूवाला में करेंगे जनसुनवाई
बीकानेरकलेक्टर नमित मेहता शुक्रवार को खाजूवाला में जनसुनवाई करेंगे. इस जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के साथ सभी मुख्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान जिला कलेक्टर मेहता बज्जू, पूगल और खाजूवाला के आस-पास के क्षेत्रों में फसल खराबा का भी जायजा लेंगे.
बीकानेर जिला कलेक्टर करेंगे जनसुनवाई निकिता तोमर हत्याकांड में आज होगा सजा का एलान
निकिता तोमर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है. वहीं अन्य आरोपी अजहरुद्दीन को कोर्ट ने बरी कर दिया है. इस मामले में सजा का एलान आज किया जाएगा.
निकिता तोमर हत्याकांड में सजा का एलान दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के भारत दौरे का दूसरा दिन आज
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वुक तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अपने दौरे दूसरे दिन आज वो राष्ट्रीय युद्धस्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद दिल्ली छावनी में भारत-कोरियाई द्विपक्षीय मैत्री पार्क का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही सुषमा स्वराज भवन में उन्हें ट्राई सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और उसके बाद माननीय रक्षा मंत्री के साथ वार्ता आयोजित होगी.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री का भारत दौरे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज पुणे में खेला जाएगा. मेजबान टीम इंडिया ने पहला वनडे 66 रनों से जीता था. वहीं, इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन हाथ में चोट के कारण भारत के साथ इस मैच में नहीं खेल सकेंगे.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री का भारत दौरे आज अभिनेता प्रकाश राज का जन्मदिन
आज अभिनेता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रकाश राज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रकाश राज कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखते हैं.
अभिनेता प्रकाश राज का जन्मदिन