गौहर चिश्ती की पेशी
विवादित बयान और भड़काऊ नारा लगाने वाले आरोपी गौहर चिश्ती की रिमांड अवधि आज खत्म होगी. पुलिस गौहर को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी.
कन्हैयालाल के बेटे को सरकारी नौकरी
कन्हैयालाल के बेटे को सरकारी नौकरी उदयपुर में हमलावरों का शिकार हुए कन्हैया लाल साहू के बड़े बेटे को वादे के मुताबिक प्रदेश सरकार ने नौकरी दे दी है. आज कनिष्ठ सहायक पद पर ज्वाइनिंग होगी.
साधु आत्मदाह मामले में भरतपुर पहुंचेगी भाजपा
साधु आत्मदाह मामले में भरतपुर पहुंचेगी भाजपा साधु आत्मदाह के प्रयास मामले की जांच करने भाजपा की 5 सदस्यीय कमेटी आज भरतपुर में होगी. साधु विजय दास ने बुधवार को खुद को आग लगा ली थी. इस कोशिश में वो लगभग 80 फीसदी झुलस गए थे.
कांग्रेस का प्रदर्शन
राजस्थान में सोनिया गांधी को ईडी की पूछताछ में बुलाने के विरोध में प्रदेश के सभी 33 जिलों में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
भाजपा की बैठक
भाजपा की दो दिवसीय बैठक का आज समापन हो जाएगा. प्रदेश के नगर निकाय से जुड़े बीजेपी जनप्रतिनिधियों की राज्यस्तरीय कार्यशाला में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाई जाएगी. इसका आयोजन जयपुर में किया गया है.
राजस्थान मौसम अपडेट: 4 जिलों में ऑरेंज और 21 में येलो अलर्ट
राजस्थान के 4 जिलों करौली, श्रीगंगानगर, दौसा और अलवर में आज अति बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भारी बारिश को लेकर 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
'हर घर तिरंगा' अभियान
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा जाएगा. आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान की तैयारी चल रही है. दिल्ली शहर की प्रमुख सड़कों, बाजारों, फ्लाईओवरों, गोल चक्करों, स्कूलों, सरकारी भवनों और अस्पतालों को राष्ट्रीय तिरंगे के रंग से सजाया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की जमानत से जुड़ी शर्त पर रोक के अपने आदेश पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इससे पहले कोर्ट ने अपने आदेश के अनुपालन पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था. मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से भी जुड़ा है.
IGNOU टीईई एग्जाम
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जून टीईई 2022 के लिए आज से परीक्षा शुरू होगी. विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए ये परीक्षा 22 जुलाई से लेकर 5 सितंबर तक आयोजित होगी.
अग्निवीर 2022: आज से आवेदन शुरू
नौसेना की ओर से अग्निपथ अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर भर्ती-2022 के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. अग्निवीर एसएसआर के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज है. भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.