सीएम गहलोत का गुजरात दौरा
सीएम अशोक गहलोत आज भी गुजरात दौरे (CM Ashok Gehlot Gujarat Tour) पर रहेंगे. इस दौरान वह गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कई चुनावी सभा और रोडशो में हिस्सा लेंगे. सीएम के गुजरात दौरे के बीच राजस्थान के बेराजगार युवाओं ने सीएम के घेराव का ऐलान किया है.
सीएम गहलोत का गुजरात दौरा बीकानेर दौरे पर बीडी कल्ला
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे.
बीकानेर दौरे पर बीडी कल्ला पीएम इंटरपोल आम सभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे. इंटरपोल महासभा का आयोजन 18 से 21 अक्तूबर तक किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इनमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.
पीएम इंटरपोल आम सभा को करेंगे संबोधित BJP चुनाव समिति की मीटिंग
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग आज होगी. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में मंथन हो सकता है. राज्य के वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
BJP चुनाव समिति की मीटिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी की CSAS लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी की कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) फेज 3 UG प्रवेश 2022 के लिए पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी होगी. पहली मेरिट लिस्ट आज शाम पांच बजे जारी की जाएगी. छात्र 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक मेरिट सूची के आधार पर दाखिले का दावा कर सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की CSAS लिस्ट राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई
पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी दलीलें पूरी कर लीं. राउत को सोमवार को विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे के समक्ष पेश किया गया, जहां उनकी हिरासत मंगलवार तक बढ़ा दी गई. जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई उमर खालिद की जमानत पर फैसला आज
जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज फैसला आ सकता है. खालिद, शरजील इमाम और कई अन्य पर फरवरी, 2020 के दंगों के कथित ‘मुख्य साजिशकर्ता’ होने के नाते अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
उमर खालिद की जमानत पर फैसला आज भारत आएंगे UN महासचिव
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचेंगे. यह उनके दूसरे कार्यकाल की पहली भारत यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने उनकी इस यात्रा के बारे में जानकारी दी है.
BCCI अध्यक्ष पद का चुनाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना बैठक आज यानी मंगलवार (18 अक्तूबर) को मुंबई में होगी. इस बैठक में बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन पद सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रोजर बिन्नी का अध्यक्ष बनना तय है.वह निर्विरोध चुने जाएंगे.
आज बन रहा है पंच महायोग
दीपावली से ठीक 5 दिन पहले यानी आज, 18 अक्टूबर को दुर्लभ मंगल पुष्य नक्षत्र है. इस दिन 5 बड़े शुभ योग बन रहे हैं.ज्योतिषाचार्यों का मत है कि दीपावली से पहले शुभ कामों की शुरुआत के लिए ये महासंयोग वरदान की तरह है. आज बन रहे पंच महायोग का दुर्लभ संयोग पिछले 200 साल में नहीं बना. आज सूर्योदय के साथ ही पुष्य नक्षत्र शुरू हो गया है.