राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः चित्रकूट थाना इलाके में निजी अस्पताल में भर्ती महिला के साथ अभद्रता, परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Mar 16, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 10:49 PM IST

Rajasthan latest breaking news of today 16  march
Rajasthan latest breaking news of today 16 march

22:45 March 16

जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला, एसओजी को मिली बड़ी सफलता, चांदी की 4 सिल्लियां और बरामद

  • जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला
  • एसओजी को मिली बड़ी सफलता
  • चांदी की 4 सिल्लियां और बरामद
  • अब तक 11 चांदी की सिल्लियां बरामद
  • सिल्लियां खरीदने वाले व्यापारियों ने करवाया मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
  • मुख्य आरोपी के खिलाफ अब तक 6 मामले हुए दर्ज
  • मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल और जतिन जैन है अभी फरार

22:42 March 16

जयपुरः चित्रकूट थाना इलाके में निजी अस्पताल में भर्ती महिला के साथ अभद्रता, परिजनों ने किया हंगामा

  • जयपुरः चित्रकूट थाना इलाके में निजी अस्पताल में भर्ती महिला के साथ अभद्रता
  • खुशीराम नामक नर्सिंग कर्मी ने की अभद्रता
  • पीड़ित महिला ने कागज पर लिख परिवार के सदस्यों को बताई आपबीती
  • परिवार के सदस्यों ने निजी अस्पताल में किया हंगामा
  • सूचना पर पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस ने करवाया हंगामा शांत
  • आरोपी नर्सिंग कर्मी खुशीराम के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज किया गया मामला
  • पुलिस कर रही प्रकरण की जांच

22:37 March 16

नागौरः तफ्तीश में कोताही बरतने पर एसएचओ लाइन हाजिर

  • नागौरः तफ्तीश में कोताही बरतने पर एसएचओ लाइन हाजिर
  • कुचेरा थानाधिकारी देवी लाल विश्नोई लाइन हाजिर
  • एसपी  श्वेता धनखड़ ने जारी किए आदेश

22:36 March 16

कोटाः सुकेत गैंगरेप में पहली बार एक्शन, सुकेत एचएचओ नारायण सिंह लाइन हाजिर

  • कोटाः सुकेत गैंगरेप में पहली बार एक्शन
  • सुकेत एचएचओ नारायण सिंह लाइन हाजिर
  • एएसआई बाबूलाल को सस्पेंड
  • पीड़िता की एफआईआर दर्ज करने में बरती थी लापरवाही
  • एसपी शरद चौधरी ने जारी किए आदेश

22:36 March 16

धौलपुरः 3 महीने पूर्व हुए झगड़े के बाद महिला की पीठ से निकली रिवाल्वर की गोली

  • धौलपुरः 3 महीने पूर्व हुए झगड़े के बाद महिला की पीठ से निकली रिवाल्वर की गोली,
  • तत्कालीन समय पर सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की मानी जा रही लापरवाही,
  • मयूरी अस्पताल के चिकित्सक डॉ राधेश्याम गर्ग ने किया सफल ऑपरेशन,
  • गोली को निकाल कर महिला को दिया जीवनदान,
  • कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की शुरू,

22:35 March 16

राजसमंदः नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष बने हिम्मत कुमावत,

  • राजसमंदः नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष बने हिम्मत कुमावत,
  • अब प्रतिपक्ष नेता की भूमिका में दिखेंगे कुमावत,
  • प्रतिपक्ष के 18 पार्षदों के और लीडर होंगे कुमावत,
  • भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने की नाम की घोषणा,

19:52 March 16

धौलपुरः वारदात की योजना बनाते एक बदमाश गिरफ्तार,

  • धौलपुरः वारदात की योजना बनाते एक बदमाश गिरफ्तार,
  • देसी तमंचा व जिंदा कारतूस किए बरामद,
  • पुलिस कर रही बदमाश से पूछताछ,
  • दिहोली थाना पुलिस की कार्रवाई,
  • एसपी केसर सिंह शेखावत ने दी जानकारी,

19:52 March 16

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता उप चुनाव के संबंध में 17 मार्च शाम 4:30 बजे सचिवालय स्थित समिति कक्ष संख्या-2 में मीडिया प्रतिनिधियों से मुखातिब होंगे।

19:49 March 16

जयपुर डिस्काॅम ने विद्युत बिलों के भुगतान की तिथि बढाई

  • जयपुर डिस्काॅम ने विद्युत बिलों के भुगतान की तिथि बढाई
  • जयपुर डिस्काॅम द्वारा बैंको की 15 एवं 16 मार्च की
  • राष्ट्रव्यापी हड़ताल को ध्यान में रखते हुए सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को माह मार्च, 2021 में जारी किए विद्युत बिलों,
  • जिनकी भुगतान की नियत तिथि 15 एवं 16 मार्च, 2021 है, उसे बढ़ाकर अब 17 मार्च, 2021 कर दिया है।
  • जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक  नवीन अरोड़ा ने बताया कि ऐसे सभी
  • श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता बिना ब्याज/पेनल्टी के अब 17 मार्च तक अपने
  • विद्युत बिल का भुगतान निगम काॅउण्टर, ई-मित्र काउण्टर अथवा ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

19:48 March 16

  • खेतड़ी (झुंझुनू): सवारी गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
  • टक्कर के बाद नाले में जा गिरी सवारी गाड़ी
  • हादसे में बाइक पर सवार महिला की हुई मौत
  • बाइक चालक को घायल अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती
  • डीएसपी, थानेदार मौके पर पहुंचकर गाड़ी को निकाला नाले से बाहर
  • 1 महीने पहले भी इसी जगह हुआ था दर्दनाक सड़क हादसा
  • ग्रामीणों ने ब्रेकर बनाने की मांग
  • कॉपर के आरएसबी पावर हाउस के पास की घटना

19:47 March 16

सोजत (पाली): सोजत मे निर्माणाधीन विध्यालय मे मधुमक्खियों का हमला, 8 लोग घायल

  • सोजत (पाली): सोजत मे निर्माणाधीन विध्यालय मे मधुमक्खियों का हमला।
  • मधुमक्खियों के हमले से करीब 8 लोग हुए घायल।
  • घायलों को सोजत राजकीय अस्पताल में कराया भर्ती।
  • घायलो मे श्रमिक व रहागीर है सामील।सोजत के गर्ल्स स्कूल की है घटना

18:44 March 16

डूंगरपुरः बिजली निगम व विजिलेंस की छापेमार कार्रवाई

  • डूंगरपुरः बिजली निगम व विजिलेंस की छापेमार कार्रवाई
  • दोवड़ा थाना क्षेत्र के ओड़वाडिया, नरणिया व पगारा गांव में की कार्रवाई
  • 2 लाख 11 हजार रुपये के बकाया बिजली बिलों में से 68 हजार रुपये वसूले
  • 1 लाख 72 हजार के बकायादार 8 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे
  • ओड़वाडिया में 2 जगह बिजली चोरी के मामले पकड़े
  • ताजेंग पाटीदार व गौतम पाटीदार के घरो पर बिजली चोरी पर एफआईआर दर्ज

18:38 March 16

जोधपुरः एसीबी की कार्रवाई, माचिया सफारी पार्क का रेंजर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप

  • जोधपुरः एसीबी की कार्रवाई
  • माचिया सफारी पार्क का रेंजर ट्रैप
  • 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप
  • शिकार के प्रकरण में ली रिश्वत
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह के नेतृव में हुई कार्रवाई

18:38 March 16

  • भीलवाड़ाः विधानसभा उपचुनाव 2021
  • चुनाव आयोग ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की की घोषणा
  • घोषणा के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में बढी राजनेताओ में उत्सुकता
  • भाजपा कांग्रेस के साथ ही आरएलपी से भी होंगे उम्मीदवार

18:38 March 16

नागौरः कुचेरा के एक होटल के कमरे में किशोर का शव मिला

  • नागौरः कुचेरा के एक होटल के कमरे में किशोर का शव मिला
  • कुचेरा थानाप्रभारी देवी लाल मौके पर
  • कमर खोलने पर शव जमीन पर मिला, गले मे फंदा भी पाया गया
  • पुलोस के मुताबिक फंदा लगाने के बाद ,रस्सी टूट जाने से शव आया जमीन पर
  • मृतक की शिनाख्त पाली जिले के नरेंद्र सिंह के रूप में
  • मृतक होटल में कर रहा था, सफाई का काम
  • पुलिस ने शव को रखवाया कुचेरा अस्पताल की मोर्चरी में
  • परिजनों को दी गई सूचना

18:37 March 16

नागौरः जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र सोनी ने फिर दिखाई प्रशासनिक संवेनशीलता

  • नागौरः जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र सोनी ने फिर दिखाई प्रशासनिक संवेनशीलता
  • एससी एसटी अत्याचार निवारण योजना के पीड़ितों को तुरंत प्रभाव से दी राहत
  • एससीएसटी से जुड़े FIR स्तर के 22 मामलों के 25 पीड़ितों को 11 लाख रुपये की स्वीकृति की जारी
  • इसी तरह चालान स्तर के 41 मामलों के 56 पीड़ितों को 43 लाख रुपये की जारी की स्वीकृति
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राम दयाल ने दी जानकारी

18:13 March 16

बीकानेरः अभिनेत्री कंगना रणौत पहुंची बीकानेर

  • बीकानेरः अभिनेत्री कंगना रणौत पहुंची बीकानेर
  • निजी होटल में रुकने का कार्यक्रम
  • चूरू में फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंची
  • कल सुबह जा सकती चूरू
  • Y श्रेणी सुरक्षा है कंगना को

18:12 March 16

33 रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक हुए तबादले

  • जयपुरः उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षकों को किया इधर उधर
  • 33 रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक हुए तबादले
  • उ प रेलवे प्रधान रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने आदेश जारी किए
  • जयपुर रेलवे स्टेशन पर नरेश यादव को लगाया
  • गांधीनगर महिला स्टेशन पर मनीषा चेतवानी को लगाया
  • फुलेरा स्टेशन पर नीलू गोठवाल को निरीक्षक पद पर लगाया
  • जयपुर स्टेशन से राजकुमार को लगाया अजमेर स्टेशन

18:11 March 16

फोन टैपिंग पर सीएम अशोक गहलोत ने जारी किया बयान-कहा लगता है भाजपा में आपसी झगड़ा और वर्चस्व की लड़ाई है

  • फोन टैपिंग मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया बयान
  • फेसबुक पोस्ट पर रखी अपनी बात
  • कहा- राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग को लेकर 14 अगस्त 2020 को ही में रख चुका हूं अपनी बात
  • लेकिन लगता है कि बीजेपी का आपसी झगड़ा है और वर्चस्व की है लड़ाई
  • जिसमें बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है और हाउस को डिस्टर्ब करने की कोशिश है

18:10 March 16

जयपुरः एक प्रेमिका ने की विषेला पदार्थ पीकर की आत्महत्या, प्रेमी सीआईएसएफ जवान से करना चाहती थी शादी

  • जयपुरः एक प्रेमिका ने की विषेला पदार्थ पीकर की आत्महत्या
  • प्रेमी सीआईएसएफ जवान से करना चाहती थी प्रेमिका शादी
  • लेकिन प्रेमी सीआईएसएफ के जवान ने कर दिया शादी से इनकार
  • तो तमाम जवानों के बीच पीड़िता ने जहर पीकर की आत्महत्या
  • जहर पीते ही पूरे सीआईएसएफ परिसर में मचा हड़कंप
  • घटना के बाद आमेर थाना में दर्ज हुआ मामला
  • पुलिस कर रही है अब मामले की जांच पड़ताल
  • आमेर सीआईएसएफ की घटना

17:29 March 16

सोजत (पाली): सोजत के Nh 162 पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, मां-बेटी की मौत

  • सोजत (पाली): सोजत के Nh 162 पर अनियंत्रित होकर पलटी कार ।
  • हादसे में मां व पुत्री की हुई मौके पर मौत व्यक्ति घायल।
  • Nh 162 पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा।
  • कार चालक सिरोही निवासी महेन्द्र सुमन Lic मे असिस्टेंट मैनेजर।
  • मृतका विनिता 48 वर्ष व सोनिल 26 वर्ष निवासी सिरोही।
  • सोजत के एनएच 162 चंडावल सरहद की है घटना ।

17:28 March 16

नवलगढ़(झुंझुनूं): चोरी की गाड़ी के साथ लोहार्गल ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

  • नवलगढ़(झुंझुनूं): चोरी की गाड़ी के साथ लोहार्गल ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
  • दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी को नवलगढ़ में पकड़ा
  • मुखबिर की सूचना पर सीआई सुनील शर्मा ने करवाई सख्त नाकाबंदी
  • कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त, गाड़ी चालक से की पूछताछ तो खुली कहानी
  • दिल्ली के सफदरजंग इलाके के हुमायूंपुर एनसीसी कैंप से चोरी हुई थी गाड़ी
  • लोहार्गल ग्राम विकास अधिकारी ने लक्ष्मणगढ़ में विकास मांडिया से चलाने के लिए ली थी गाड़ी
  • एसआईटी दिल्ली के पुलिसकर्मी पहुंचे नवलगढ़, गिरफ्तार दोनों युवकों से हो रही सघन पूछताछ
  • चोरी हुई फाॅर्च्यूनर गाड़ी के गाजियाबाद में बदले गए इंजन और चेचिस नंबर
  • चोरी के बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका

17:27 March 16

  • जोबनेरः थाना इलाके में दो पक्षों में झगड़े के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई
  • जिससे एक व्यक्ति की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल
  • परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय थाने का किया घेराव

17:17 March 16

प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने लिखा राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को पत्र

  • प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने लिखा राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को पत्र
  • पत्र के जरिए प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराधों की तरफ ध्यान की आकर्षित
  • उचित कार्रवाई करने की भी रखी मांग

17:17 March 16

  • जयपुरः नगर निगम  ग्रेटर विजिलेंस शाखा द्वारा JLN मार्ग
  • , कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर सत्कार शॉपिंग सेंटर, मालवीय नगर, टोंक रोड व 
  • आदर्श बाजार में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई
  • पांच कैंटर सामान जब्त किया
  • कुल ₹114500 का कैरिंग चार्ज वसूला
  • हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई
  • चांदपोल मोक्ष धाम के सामने चल रही कार्रवाई

16:55 March 16

पीसीसी अध्यक्ष पहुंचे सीएमआर, राजसमंद से आए हुए डेलिगेशन के साथ मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कर रहे हैं मुलाकात।

  • पीसीसी अध्यक्ष पहुंचे सीएमआर।
  • राजसमंद से आए हुए डेलिगेशन के साथ  मुख्यमंत्री  एवं पीसीसी चीफ कर रहे हैं मुलाकात।
  • साथ में है मौजूद प्रमोद जैन भाया  एवं उदयलाल आंजना , पुखराज पाराशर  एवं पुष्पेंद्र भारद्वाज।

16:54 March 16

बूंदी एसीबी की बड़ी कार्रवाई, लाइनमैन को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

  • बूंदी एसीबी की बड़ी कार्रवाई
  • लाइनमैन को किया ट्रैप
  • करवर लाइनमैन मस्तराम को किया ट्रैप
  • 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा एसीबी ने
  • एसीबी बूंदी चौकी प्रभारी ज्ञान चंद मीणा ने की कार्रवाई

16:54 March 16

अजमेरः नगर निगम की साधारण सभा, वार्डो में सफाई ठेके के मामले को लेकर कांग्रेसी पार्षद बैठे धरने पर

  • अजमेरः नगर निगम की साधारण सभा
  • वार्डो में सफाई ठेके के मामले को लेकर कांग्रेसी पार्षद बैठे धरने पर
  • प्रस्ताव पर चर्चा करने की कर रहे हैं मांग
  • बीजेपी पार्षद प्रस्ताव को वितरित करने की कर रहे मांग

16:53 March 16

राज्यपाल कलराज मिश्र से सिक्किम के राज्यपाल की शिष्टाचार मुलाकात

  • राज्यपाल कलराज मिश्र से सिक्किम के राज्यपाल की शिष्टाचार मुलाकात
  • राज्यपाल कलराज मिश्र से सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राजभवन में मुलाकात  की।
  • राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी

16:53 March 16

जयपुरः महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

  • जयपुरः कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम की एक और बड़ी कार्रवाई
  • महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार
  • मुख्य सरगना गणेश जाट सहित वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश कमलेश शर्मा को भी किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं 1 दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण

16:52 March 16

जयपुरः सचिवालय ASO देवेंद्र शेखावत बने एसओ

  • जयपुरः सचिवालय ASO देवेंद्र शेखावत बने एसओ
  • पूर्व में संतान संबन्धी घोषणा पत्र नहीं दिया था
  • अब घोषणा पत्र देने के चलते किया सिंगल ऑर्डर

16:52 March 16

जयपुरः कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुरः कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम की बड़ी कार्रवाई
  • सीकर के नेछवा और दादिया में ड्रग्स माफियाओं पर कसा शिकंजा
  • 2 क्विंटल 92 किलोग्राम गांजा पकड़ा
  • दो अंतर राज्य तस्कर समेत पांच आरोपी किए गिरफ्तार
  • गांजे की तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी कार को किया जप्त
  • आंध्र प्रदेश से लेकर गांजा आया था गिरोह

16:52 March 16

चूरूः हार्डकोर अपराधी रूपेंद्रपाल सिंह की एडीजे कोर्ट में पेशी

  • चूरूः हार्डकोर अपराधी रूपेंद्रपाल सिंह की एडीजे कोर्ट में पेशी,
  • चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस का भारी जाब्ता तैनात,
  • साल 2015 में गांव किकासर में जानलेवा हमले का आरोपी,
  • भानीपुरा थाने में मामला हुआ था दर्ज।

16:51 March 16

अलवर के रामगढ़ में अलावडा ग्राम सचिव ट्रैप, अलवर में दो दिन में दूसरी कार्रवाई

  • अलवर के रामगढ़ में अलावडा ग्राम सचिव ट्रैप, अलवर में दो दिन में दूसरी कार्रवाई
  • ACB के हत्थे चढ़ा सचिव, आलम जहांगीर को किया ACB ने ट्रैप।
  • एसीबी की टीम कर रही है जांच पड़ताल।

16:51 March 16

अजमेरः जिला परिषद मे जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता मे जिला स्थापना समिति की बैठक शुरू

  • अजमेरः जिला परिषद मे जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता मे जिला स्थापना समिति की बैठक शुरू
  • जिला कलक्टर प्रतिनिधि, सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका सहित अधिकारी है मोजूद
  • शिक्षक स्थाईकरण  के साथ अन्य बिन्दुओं पर हो रही है चर्चा

16:50 March 16

अजमेरः नगर निगम की साधारण सभा, 180 सफाई कर्मचारियो की नियुक्ति का मामला उठा

  • अजमेरः नगर निगम की साधारण सभा
  • 180 सफाई कर्मचारियो की नियुक्ति का मामला उठा
  • अस्थाई सफाई कर्मचारियो का मानदेय बढ़ाने की भी उठी मांग
  • 2018 में भर्ती हुए 1100 सफाई कर्मियों को भी स्थाई करने की पार्षदों ने उठाई मांग
  • सदन के प्रस्ताव को सरकार को भेज ने की मांग

14:08 March 16

फोन टेपिंग के विपक्ष के आरोपों का मामला

  • मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने विपक्ष पर किया पलटवार
  • कहा, विपक्ष के निजता के हनन के आरोप सरासर निराधार
  • राजस्थान में किसी भी सांसद, विधायक, मंत्री या केंद्रीय मंत्री का फोन नहीं किया गया टेप
  • ऑडियो सामने आने के आरोप लगाने वाली बीजेपी खुद डिफेंसिव मोड में है
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जी अपना वॉइस सेम्पल दें तो हो जायेगा दूध का दूध और पानी का पानी
  • बल्कि गजेंद्र सिंह जी को खुद स्पष्ट करना चाहिए कि ऑडियो कैसे सामने आया
  • रही बात फोन टेपिंग की तो पुलिस और जांच एजेंसियां सक्षम स्तर पर स्वीकृति जारी होने के बाद ही करती हैं आवश्यकतानुसार फोन टेपिंग

13:04 March 16

RU में लाठीचार्ज

लाठीचार्ज करते हुए पुलिस
  • राजस्थान विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज
  • 21 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं एबीवीपी कार्यकर्ता

12:58 March 16

ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जलाकर मारने का मामला

  • गोलूवाला में ब्यूटी पार्लर संचालिका को जलाकर मारने का मामला
  • पुलिस ने 11 दिन बाद मृतका के पति को किया गिरफ्तार
  • बच्ची को अपने साथ रखना चाहता था
  • एसपी प्रीति जैन ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा

12:08 March 16

प्रताप सिंह खाचरियावास

  • अयोध्या के लिए बस चलाने को लेकर बोले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
  • हम इसको लेकर जल्द बैठक करेंगे
  • हम जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों के हित को ध्यान में रखकर काम करते हैं
  • हमारी सरकार ने पहले ही हरिद्वार के लिए निशुल्क बस चला रखी
  • मैं खुद राम का वंशज हूं

10:42 March 16

फोन टैपिंग को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़

  • विधानसभा के उत्तर से स्पष्ट हो गया की
  • सरकार विधायकों के फोन टैपिंग करवा रही
  • यह अधिकारों का हनन है, हमारे अध्यक्ष ने सीबीआई जांच की मांग की है
  • हम भी उनका समर्थन करते हैं

10:42 March 16

कोटा-बारां दुष्कर्म मामले को लेकर राठौड़ का सरकार पर हमला

  • सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम
  • प्रदेश में आज बहन बेटियां सुरक्षित नहीं
  • कोटा की घटना शर्मसार करने वाली
  • राजस्थान अब रेपिस्तान के नाम से जाना जाने लगेगा

10:30 March 16

भिवाड़ी से बड़ी खबर

  • सेंट्रल पार्क के पास कार में मिला शव
  • संदिग्ध अवस्था मे खड़ी कार को देखा पुलिस के गश्ती दल ने
  • ड्राइवर सीट पर खून में लथपथ पड़ा मिला युवक का शव
  • गाड़ी में ही पड़ा मिला एक जिंदा कारतूस व हथियार
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रखवाया मोर्चरी में
  • फोरेंसिक जांच के लिए कार को भी लिया कब्जे में
  • घटना यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल पार्क के पास की
  • पुलिस के आलाधिकारियों ने किया मौके का मुआयना

10:00 March 16

सादुलपुर (चूरू) से बड़ी खबर

  • बेटी ने मां के सर पर हथौड़ा मार कर की हत्या
  • ढिगारला गांव की है घटना, सिद्धमुख पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में
  • हत्या के बाद आरोपित युवती ने कन्ट्रोल रूम में किया फोन
  • कहा-यहां मर्डर हो गया है, इतना कहकर काट दिया फोन
  • कल देर शाम की बताई जा रही है घटना, आज होगा पोस्टमार्टम

09:23 March 16

भरतपुर से बड़ी खबर

  • भरतपुर शहर के कन्नी गुजर चौराहे स्थित एकम मेडिकल की दुकान में लगी आग
  • दवाएं और लेब की मशीनें पूरी तरह से जलकर हुई स्वाहा, दुकान के अंदर सो रहा एक व्यक्ति जला जिंदा
  • डॉक्टर्स ने किया व्यक्ति को मृत घोषित, दुकान में करीब 50 लाख से ज्यादा का बताया जा रहा नुकसान
  • दुकान में देर रात को लगी थी आग, सुबह के समय हादसे का लगा पता

08:39 March 16

जोधपुर से बड़ी खबर

  • जेल में फिर मिले मोबाइल, जेल प्रहरी ने दर्ज करवाया मामला
  • रातानाडा थाने में दर्ज करवाया गया मामला
  • जेल की उद्योग शाला परिसर में 4 मोबाइल बिना सिम के मिले
  • दो अलग अलग पैकेट में मिले मोबाइल, साथ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली

07:56 March 16

सिरोही के पूर्व विधायक का निधन

संयम लोढ़ा का ट्वीट
  • पूर्व विधायक रामलाल सोलंकी का निधन
  • सिरोही के पूर्व विधायक थे रामलाल सोलंकी
  • संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

07:25 March 16

जयपुरः चित्रकूट थाना इलाके में निजी अस्पताल में भर्ती महिला के साथ अभद्रता, परिजनों ने किया हंगामा

  • प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही।
  • तारांकित प्रश्नों की सूची में है 23 प्रश्न, अतारांकित प्रश्नों की सूची में भी है 23 प्रश्न
  • उद्योग, चिकित्सा, राजस्व ,जनजाति क्षेत्रीय विकास ,उच्च शिक्षा ,तकनीकी शिक्षा से संबंधित होंगे सवाल जवाब
  • सदन में होगी शोकाभिव्यक्ति, पूर्व राज्यपाल बिहार  एम. रामा जोइस समेत सातवीं विधानसभा के पूर्व सदस्य दीन मोहम्मद को दी जाएगी सदन में श्रद्धांजलि
  • सदन में होगी आधे घंटे की चर्चा 
  • औद्योगिक इकाई को प्रदूषित जल उपचार हेतु देय अनुदान के संबंध में 
  • भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख के सवाल पर रखी गई थी आधे घंटे की चर्चा
  • 13 फरवरी को प्रश्नकाल में आया था सवाल, इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने दी थी व्यवस्था
  • सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विधायक मदन दिलावर करेंगे राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षित 
  • रामगंज मंडी क्षेत्र के कई गांव अभी तक आबादी में दर्ज नहीं होने के संबंध में
  • सदन में समिति के  प्रतिवेदन को रखा जाएगा। सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति का रखा जाएगा प्रतिवेदन।
  • समिति के सभापति भंवरलाल शर्मा रखेंगे दो प्रतिवेदन
  • अधीनस्थ विधान संबंधी समिति का रखा जाएगा प्रतिवेदन  
  • सभापति नरेंद्र बुडानिया सदन के पटल पर रखेंगे राजस्थान पुलिस फॉरेंसिक सेवा नियम 1979 के संबंध में प्रतिवेदन
  • सदन में अनुदान की मांगों पर आज भी चर्चा रहेगी जारी 
  • उच्च शिक्षा, युवा मामले एवं खेल की अनुदान की मांगे चर्चा के बाद दोनों मांगे सदन से होंगी पारित 
  • भाजपा विधायक दल की बैठक आज
  • विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में सुबह 10 बजे होगी बैठक
  • सदन में भाजपा की रणनीति पर बैठक में होगी चर्चा
Last Updated : Mar 16, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details