राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1 किलो का सोने का बिस्किट - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Jul 27, 2022, 6:15 AM IST

06:12 July 27

विमान के अंदर सीट के नीचे छुपाया गया था सोना

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1 किलो का सोने का बिस्किट

विमान के अंदर सीट के नीचे छुपाया गया था सोना

कस्टम अधिकारियों की चैकिंग के दौरान पकड़ा गया सोना

स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-58 का अधिकारी यात्री और एयरलाइन स्टाफ से कर रहे पूछताछ

दुबई से देर शाम जयपुर पहुंची थी फ्लाइट

यात्रियों के उतरने के बाद कस्टम अधिकारियों ने की चैकिंग

कस्टम्स आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन में सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई चेकिंग

चेकिंग के दौरान विमान की एक सीट के नीचे प्लास्टिक शीट में छुपा था सोना

सीट पर बैठकर आए यात्री को एयरपोर्ट बिल्डिंग में पकड़ा

सीकर मूल का यात्री महज 10 हजार रुपए की एवज में लेकर आया सोना

99.50 फीसदी शुद्धता सोने के बिस्किट का मूल्य है करीब 52 लाख रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details