राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जैसलमेर में एक बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास - crime in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Aug 3, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 12:41 PM IST

12:39 August 03

जैसलमेर में एक बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास

जैसलमेर

एक बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास

कोतवाली थाने के सामने बुजुर्ग ने पेट्रोल गिरा कर स्वयं को लगाई आग

गोवर्धन पुत्र मानाराम,उम्र - 50 वर्ष ,निवासी - देवा के रूप मे हुई पहचान

पुलिस ने आग बुझाने कर युवक को लाई जवाहर चिकित्सालय

बुजुर्ग के स्वयं को आग लगाने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

राजकीय जवाहर अस्पताल में दिया जा रहा प्राथमिक उपचार

पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे जिला अस्पताल

पुलिस कर रही है मामले की जांच।

10:47 August 03

छोटीकाशी में गूंजेंगे दो साल बाद 'जय कल्याणधणी'

जयपुर - छोटीकाशी में गूंजेंगे दो साल बाद 'जय कल्याणधणी'

डिग्गीपुरी कल्याणजी मंदिर की 57वीं लक्खी पदयात्रा

अलग-अलग जगहों से 300 से ज्यादा पदयात्राएं शामिल

राजधानी से सबसे पुरानी और सबसे बड़ी पदयात्रा

चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से रवाना

मुख्य केसरिया निशान ध्वज की विधिवत की गई पूजा-अर्चना

यात्रा सात अगस्त एकादशी पर पहुंचेगी डिग्गीपुरी

गंगोत्री से लाए जल से किया गया अभिषेक, केसरिया ध्वज चढ़ाया गया

जयपुर से 83 किमी दूर बने मंदिर में लाखों की तादाद में पहुंचेंगे श्रद्धालु

10:13 August 03

जयपुर के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा

जयपुर

जयपुर के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा

36 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई

कोटा में 2 जगह चल रही है छापेमारी

होटल और ज्वेलरी समूह से जुड़ा है ग्रुप

बड़ी संख्या में काली कमाई हो सकती है उजागर

07:26 August 03

अशोक शर्मा का निधन

धौलपुर : पूर्व मंत्री के बेटे का आकस्मिक निधन

पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के बेटे अशोक शर्मा का निधन

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

विधानसभा धौलपुर व राजाखेड़ा से लड़ चुके हैं विधायक का चुनाव

जिले भर में शोक की लहर

जिले के ब्राह्मण समाज के कद्दावर नेता थे अशोक शर्मा

Last Updated : Aug 3, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details