राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan In Parliament Today: फसल खराबे का मुद्दा गूंजा लोकसभा में, बेनीवाल ने की किसानों की मदद की मांग

राजस्थान में बीते दो दिन में खराब मौसम, अंधड़ और बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा आज लोकसभा में उठा. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों की आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

rajasthan news,  हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल

By

Published : Mar 24, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर.राजस्थान में बीते दो दिन में खराब मौसम, अंधड़ और बारिश से फसल को हुए नुकसान का मुद्दा आज लोकसभा में उठा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों की आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

पढ़ें: 10 साल से पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रही महिला, मंत्री से कहा- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या

सांसद हनुमान बेनीवाल लोकसभा के शून्य काल में राजस्थान में तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से नागौर, जैसलमेर, बीकानेर और चूरू सहित कई जिलों में चने, इसबगोल और जीरे की खराब हुई फसल की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग केंद्र सरकार से की है. इसके साथ ही फसली बीमा कंपनियों को तत्काल प्रभाव से किसानों को क्लेम देने के लिए पाबंद करने व पशुधन हानि के वास्तविक नुकसान की भरपाई के लिए प्रावधान में बदलाव करने की मांग भी की है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार विशेष टीम भेजकर राजस्थान में हुए खराबे का आकलन करवाए. क्योंकि फसलों के साथ ही बिजली के खंभे, बिजली के ट्रांसफार्मर को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि तेज अंधड़ से कच्ची झोपड़ियां और टिनशेड आदि भी उड़ गए हैं. जिससे आम जनजीवन भी खासा प्रभावित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details