जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने देश में प्रतिबंधित खाटपत्ती रखने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निम्स विवि में अध्ययनरत यमन नागरिक शकर मयूर मोहम्मद सईद अलगुंजी को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं.
न्यायाधीश महेन्द्र माहेश्वरी की एकलपीठ ने यह आदेश आरोपी के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिया. दायर प्राथना पत्र में कहा गया कि उसे दस किलो पांच सौ ग्राम खाटपत्ती रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जबकि यह यमन और युथोलिया देश में प्रतिबंधित नहीं है.