जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने भूगोल विषय के लिए आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 में विवादित उत्तरों के मामले में सुनवाई की. जिसमें कोर्ट ने शिक्षा सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके साथ ही अदालत ने संशोधित उत्तर कुंजी को याचिका के निर्णयाधीन रखा है.
न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश रितु कुमारी की याचिका पर दिए. याचिका में अधिवक्ता हिमांशु ठोलिया ने अदालत को बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने याचिकाकर्ता को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था. वहीं मुख्य चयन सूची जारी करते समय याचिकाकर्ता को बाहर कर दिया गया. याचिका में कहा गया कि आयोग ने बिना आपत्तियां मांगे ही संशोधित उत्तर कुंजी जारी की. वहीं संशोधित उत्तर कुंजी में दो प्रश्नों के उत्तर भी गलत तरीके से बदल दिए. साथ ही एक प्रश्न को डिलीट कर दिया गया. जिसके चलते याचिकाकर्ता चयन से वंचित हो गई.