राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव के लिए राज्यपाल ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील, सुनिये क्या कहा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने चिंता जताते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Governor Kalraj Mishra's appeal, Corona transition in Rajasthan
कोरोना से बचाव के लिए राज्यपाल ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील

By

Published : Nov 24, 2020, 4:49 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर गहरी चिंता जताते हुए प्रदेश के लोगों से सजग रहते सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ये कोरोना का पीक दौर है. इसलिए आमजन से उनका अनुरोध है कि वे कोरोना से बचाव के जारी सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करें.

कोरोना से बचाव के लिए राज्यपाल ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील

उन्होंने घरों से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने को आदत बनाने तथा स्वच्छता को सभी स्तरों पर अपनाने पर जोर दिया है. मिश्र ने अपनी अपील में वैवाहिक समारोहों और सार्वजनिक आयोजनों में अधिक भीड़ एकत्र न करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना से बचने की कोई दवा नहीं आ जाती, तब तक संक्रमण से सावधान रहना ही बचाव का बड़ा उपाय है.

उन्होंंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जो उपाय किए जा रहे हैं, उनकी सफलता भी आम जन की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है. राज्यपाल ने आम जन को संक्रमण से बचाव के लिए अपने स्तर पर आचारसंहिता बनाकर उसकी स्वयं और दूसरों को भी पालना करवाने का आह्वान किया है.

पढ़ें-कोर्ट अगर सरकार की बात मान लेती तो आज राजस्थान में कोरोना की स्थिति इतनी बदतर नहीं होती: खाचरियावास

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य में किये जा रहे प्रयासों पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं. अपने स्तर पर उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से व्यक्तिश: संवाद कर आम जन को संक्रमण से बचाव और कोरोना संक्रमित लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्थाएं करने के लिए भी निरन्तर निर्देश दिए हैं.

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह बुधवार को, राज्यपाल करेंगे संबोधित...

जोबनेर स्थित श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details