राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुले सरकारी दफ्तर, निर्देशों का करना होगा पालन

राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर मंगलवार से सरकारी दफ्तरों को खोलने निर्देश दे दिए हैं. लेकिन दफ्तर में केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों ही उपस्थिति रहेंगे और बाकी कर्मचारी घर बैठकर काम करेंगे.

By

Published : May 19, 2020, 7:55 PM IST

Updated : May 21, 2020, 1:57 PM IST

जयपुर न्यूज, राजस्थान में खुले सरकारी दफ्तर, Jaipur News, Government offices open in Rajasthan
नई गाइडलाइन के बाद खुले सरकारी दफ्तर

जयपुर. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है. साथ ही राज्य सरकार ने भी नई गाइडलाइन जारी कर मंगलवार से सरकारी दफ्तरों को खोलने निर्देश दे दिए हैं. लेकिन दफ्तर केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ ही खोले जा सकते हैं और बाकी कर्मचारी घर बैठकर काम करेंगे. वहीं, इस दौरान कर्मचारियों को सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

नई गाइडलाइन के बाद खुले सरकारी दफ्तर

राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद मंगलवार को जयपुर कलेक्ट्रेट की कुछ शाखाएं भी खुली. हालांकि जिला कलेक्ट्रेट के कई शाखाएं पहले से ही खुली हुईं थी. जहां से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने से संबंधित प्रशासनिक काम किया जा रहा था.

नियमों का पालन करते दिखे कर्मचारी...

ईटीवी भारत की टीम भी मंगलवार को जयपुर कलेक्ट्रेट का जायजा लेने के लिए पहुंची.काफी दिनों बाद कार्यालय आए कर्मचारियों के चहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. यहां सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नजर आए. सभी कर्मचारी एक दूसरे से दो-दो गज की दूरी पर बैठे हुए थे. साथ ही कलेक्ट्रेट के हर कमरे को पहले सेनेटाइज भी किया गया था.

पढ़ेंःकोरोना विस्फोट: डूंगरपुर में मंगलवार को 39 नए मामले, कुल आंकड़ा 172

कलेक्ट्रेट में अंदर जाने के लिए चार द्वार हैं, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मात्र गेट नंबर 1 ही कर्मचारियों, अधिकारियों और आम लोगों के आने-जाने के लिए खोला हुआ है. गेट नंबर एक पर ही सिविल डिफेंस के वालंटियर सैनिटाइजर लेकर खड़े हैं और हर अधिकारी, कर्मचारी और आम लोगों के आने पर उनके हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details