जयपुर.3 मई को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से जारी किए गए लॉकडाउन की मियाद पूरी हो जाएगी. ऐसे में राजस्थान के आम आदमी के मन में यही सवाल गूंज रहा है कि क्या लॉक डाउन आगे बढ़ेगा? ऐसे में सरकार लोगों की चिंता को सर्वोपरि मानते हुए आर्थिक पक्ष का ख्याल भी कर रही है. साथ ही प्रदेश में फंसे प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के साथ-साथ अन्य राज्यों में रुके हुए राजस्थान के मजदूरों को और अन्य कामों में जुटे लोगों को वापस लाने के पक्ष पर विचार कर रही है. पर सवाल लॉकडाउन का है, जिसमें लगता है कि इससे राज्य में अभी और आगे बढ़ाया जा सकता है.
सीएम गहलोत ने बड़े पैकेज की मांग की...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े स्तर पर आर्थिक पैकेज की मांग की थी. इसके साथ-साथ गहलोत ने लॉकडाउन को लेकर राज्यों के स्तर पर अधिकार दिए जाने की भी वकालत की. राजस्थान की अगर बात करें तो लॉकडाउन के बाद यहां स्थितियां नियंत्रित तो की गई है, लेकिन इन पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. जयपुर रेड जोन में होने के साथ-साथ लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चढ़ते ग्राफ का साक्षी भी बन रहा है.
पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
सोमवार को दोपहर में आई रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में 827 संक्रमित मरीज थे, तो वहीं 25 मरीजों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही जोधपुर में 370, कोटा में 162, टोंक में 123, नागौर में 113, भरतपुर में 110 और अजमेर में 124 संक्रमित मरीजों की संख्या रही. जबकि राज्य में 2234 मामले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के साथ ही 46 मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो गई.
राजस्थान में भी हालात चिंताजनक
इन आंकड़ों से तस्वीर साफ है कि लॉकडाउन की कारण राजस्थान में महामारी ने विकराल रूप तो नहीं लिया, लेकिन इससे हालात अभी चिंताजनक बने हुए हैं. ऐसे हालात में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ आर्थिक रूप से लोगों को राहत देने के पक्ष में है, तो वहीं प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के साथ-साथ राजस्थान से जुड़े श्रमिकों की घर वापसी के पक्ष में है.