जयपुर. देश में कोरोना संकट के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर अपना विस्तार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुलदीप इंदौरा को राष्ट्रीय सचिव की नियुक्ति कर मध्य प्रदेश का सह प्रभारी भी बनाया है. कुलदीप इंदौरा की नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस की केंद्रीय इकाई में राजस्थान के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ गई है.
कांग्रेस की केंद्रीय इकाई में राजस्थान का दबदबा पढ़ें-राजस्थान सरकार ने कोविड-19 से संबंधित खाते में दी गई राशि को कंपनियों और संगठनों का CSR व्यय माना
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र, रघुवीर मीणा, जुबैर खान, धीरज गुर्जर और कुलदीप इंदौरा एआईसीसी में हैं. इनमें से रघुवीर मीणा तो कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थाई सदस्य हैं, तो वहीं धीरज गुर्जर और जुबैर खान उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी हैं जो एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ यूपी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
राजस्थान के वे नेता जो एआईसीसी में महत्वपूर्ण पदों पर हैंः
- भंवर जितेंद्र- प्रभारी उड़ीसा और परमानेंट इनवाइटी सीडब्ल्यूसी
- रघुवीर मीणा- सदस्य कांग्रेस वर्किंग कमेटी
- गिरिजा व्यास- मेंबर सेंट्रल इलेक्शन कमिटी, चेयरमैन विचार विभाग और एडिटर कांग्रेस संदेश
- जुबैर खान- एआईसीसी सचिव और सह प्रभारी उत्तर प्रदेश ईस्ट
- धीरज गुर्जर- एआईसीसी सचिव और सह प्रभारी उत्तर प्रदेश वेस्ट
- कुलदीप इंदौरा- एआईसीसी सचिव और सह प्रभारी मध्य प्रदेश
राजस्थान के नेता जो एआईसीसी के अहम विभागों की भी जिम्मेदारी देख रहे हैंः
- राजीव अरोड़ा- रीजनल कोऑर्डिनेटर, वेस्ट जोन ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस
- महेंद्र जीत सिंह मालवीय- ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस वाइस चेयरमैन
- विशाल मीणा- नेशनल कोऑर्डिनेटर, एआईसीसी टेक्नोलॉजी एंड डाटा सेल
- हरजीत सिंह सहल- नेशनल कोऑर्डिनेटर, ओबीसी विभाग एआईसीसी