जयपुर. कोरोना संक्रमण काल के दौरान बीते 9 माह से प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में आगामी कुछ महीने तक क्रिकेट प्रैक्टिस और क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां शुरू होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. अपने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाने के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन दूसरे राज्य का रुख कर सकता है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि हाल ही में कोरोना के कारण प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां बंद हो चुकी है. ऐसे में लंबे समय से क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं करेंगे, तो आगामी क्रिकेट सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ेगा. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अन्य राज्य में क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाने की संभावनाएं तलाश रहा है. वैभव गहलोत ने कहा कि प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां शुरू करवाने को लेकर उन्होंने सरकार को पत्र लिखा है और बीसीसीआई की ओर से जो गाइडलाइन क्रिकेट शुरू करने को लेकर कही गई है, उसका जिक्र भी पत्र में किया गया है. ऐसे में यदि सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलती है, तो आरसीए अन्य राज्य की ओर रुख कर सकता है, जहां खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका मिल सके.