जयपुर.प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा (Corona Case in Rajasthan) है. प्रदेश में मंगलवार को 6366 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 4 मरीजों की मौत हो हुई है. राजधानी जयपुर में 2166 केस दर्ज किए गए (Corona in Jaipur) हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8978 मौतें हो चुकी है (corona death in Rajasthan).
पिछले 24 घंटों में जयपुर सहित अजमेर, अलवर और नागौर में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को राजधानी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हुई है. सोमवार को जयपुर में 2749 मरीज मिले थे. वहीं प्रदेश में मंगलवार को 472 मरीज ठीक हुए. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 195, अलवर में 411, बांसवाड़ा में 34, बारां में 26, बाड़मेर में 124, भरतपुर में 365, भीलवाड़ा में 108, बीकानेर में 255, बूंदी में 24, चित्तौड़गढ़ में 74, चूरू में 46, दौसा में 104, धौलपुर में 6, डूंगरपुर में 76, श्रीगंगानगर में 112, हनुमानगढ़ में 21 कोरोना केस मिले हैं.