जयपुर. राजस्थान में कोरोना (Corona Cases in Rajasthan) संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला तेजी से कम हो रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 280 नए मरीज मिले हैं, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 4962 सक्रिय संक्रमित मरीज बचे हैं.
पढ़ें- COVAXIN में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में राजस्थान में 280 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 58 मरीज जयपुर से सामने आए हैं. जबकि अजमेर से 12, अलवर से 49, बांसवाड़ा से 1, बाड़मेर से 8, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 5, बीकानेर से 12, बूंदी से 1, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 4, दौसा से 4, गंगानगर से 14, हनुमानगढ़ से 30 मरीज सामने आए हैं.